रांचीः मां और बेटे का रिश्ता ऐसा होता है जो दुनिया के हर रिश्तों ने ज्यादा गहरा और मजबूत रहता है. इस अनमोल रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक वारदात राजधानी में देखने को मिल रही है. तीन बेटों की बूढ़ी मां को उनके संवेदनहीनता से तंग आकर राज्य महिला आयोग से भरण-पोषण की मदद मांगनी पड़ी.
बेटे करते हैं टॉर्चर
दरअसल रांची के चुटिया स्थित अपने तीन बेटों के बीच रह रही एक महिला की बुनियादी सुविधाएं और आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही है. पीड़ित महिला का कहना है कि कोडरमा स्थित उसके जायदाद को पाने के लिए तीनों बेटा और बहुएं उसे लगातार टॉर्चर करते हैं. इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला को खाना देने वाला भी कोई नहीं है, खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद भी वह खाना भी खुद बनाती है, जबकि उसका बड़ा बेटा और बड़ी बहू साथ में ही रहते हैं. वहीं संवेदनहीनता के सीमा को पार करते हुए इनके बेटे घर का लाइट भी काट देते हैं ताकि वह अपने कोडरमा वाली जायदाद को उनके नाम कर दें.
और पढ़ें- रांची के वीआईपी इलाके में चोरों का उत्पात, हार्डवेयर दुकान से उड़ा ले गए आठ लाख के पंप और नल
महिला आयोग ने किया आश्वस्त
मामले की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण और उनकी टीम ने स्पॉट विजिट किया. जहां उन्होंने पीड़ित मां की खराब स्थिति को देखते हुए पीड़िता के घर वालों को कई हिदायत दी है. राज्य महिला आयोग को अपना कष्ट सुनाते हुए पीड़ित महिला ने विनती किया है कि उनकी खराब स्वास्थ्य को देखते हुए उनके बच्चों की ओर से उन्हें भरण पोषण का खर्च मुहैया कराया जाए. वहीं राज्य महिला आयोग ने भी पीड़ित बुजुर्ग महिला को आश्वासन देते हुए तीनों बेटों को हिदायत दी है कि मां की बुनियादी सुविधा और जरूरतों को ध्यान देकर पूरा करें. अन्यथा तीनों बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें उनकी संपत्ति से अंचलाधिकारी को निर्देश देकर बेदखल कर दिया जायेगा.