रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब रांची रेल मंडल के तीन आरपीएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक महिला जवान भी शामिल है. अब रांची आरपीएफ पोस्ट और हटिया आरपीएफ पोस्ट के बैरक को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सील किया जाएगा.
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी दी है कि रांची रेल मंडल के तीन आरपीएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें एक महिला जवान भी शामिल है. हाल ही में ये पश्चिम बंगाल से ट्रांसफर होकर आए एक जवान के संपर्क में आए थे, उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल से आए आरपीएफ जवान का टेस्ट कराया गया था. इसके बाद रांची आरपीएफ पोस्ट की बैरक और हटिया आरपीएफ पोस्ट की बैरक में कोरोना पॉजिटिव मिले. अब दोनों बैरक को सील किया जाएगा. साथ ही यहां के सभी आरपीएफ जवानों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं:-रांची: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कोरोना पाॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप
आरपीएफ आईजी ने भी बैरक का किया था निरीक्षण
2 दिन पहले आरपीएफ आईजी ने भी बैरक का निरीक्षण किया था. रविवार को दक्षिण पूर्वी रेलवे कोलकाता के आईजी रांची में थे और वह भी कई आरपीएफ के जवानों से मिले हैं.
प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक ने पदभार ग्रहण किया
इधर दक्षिणी पूर्वी रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के पद पर प्रभास दनसाना ने पदभार ग्रहण कर लिया है. प्रभात दनसाना सियालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. प्रभास ओडिशा के रहने वाले हैं और 1989 बैच के अधिकारी हैं. 1991 में उन्होंने भारतीय रेल में जॉइन किया था और लगातार इनका रेलवे में बेहतर योगदान रहा है.