रांचीः हर शनिवार को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव से तीन लोगों की मुलाकात का दिन होता है. इसी कड़ी में झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, हुसैनाबाद के राजद नेता लव कुमार मेहता और लालू के रिश्तेदार विमल सिंह यादव ने लालू यादव से मिले.
भगवान समान नेता से मुलाकात कर अत्यंत प्रसन्नता
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद पेइंग वार्ड के बाहर निकले उनके रिश्तेदार विमल सिंह यादव ने बताया कि उन्हें अपने भगवान समान नेता से मुलाकात कर बहुत खुशी हुई. उन्होंने बताया कि जिस तरह से पिछले दिनों लालू यादव अपने परिवार से दूर होकर रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस मनाए, इसको लेकर कहीं न कहीं वह थोड़े दुखी हैं. उन्होंने बताया कि लालू ने आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में वह जनता के बीच जरूर आएंगे.
राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा
लालू यादव से मिलने के बाद झारखंड राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने लालू के स्वास्थ्य का हाल जाना और कई राजनीतिक मुद्दों पर भी बातें हुई. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह पिछले दिनों राजद के मनोज भुंइया जेवीएम में शामिल हुए हैं, उसको लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कई दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि लालू ने महागठबंधन में आरजेडी की मौजूदगी को मजबूत करने को लेकर भी बातें कहीं. वहीं सीटों की संख्या पर प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह कुछ भी कहने से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने महागठबंधन की बैठक के बाद सीटों की संख्या तय करने की बात कही.
लालू यादव से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया
लालू यादव से तीसरे मुलाकाती हुसैनाबाद से आरजेडी नेता लव मेहता ने मुलाकात करने के बाद बताया कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं उन्होंने हुसैनाबाद के विधायक शिवपूजन मेहता के खिलाफ बयानबाजी भी की.