रांची: आरपीएफ के नंहे फरिश्ते की टीम ने एक बार फिर तीन बच्चियों को दिल्ली ले जाने के क्रम में हटिया स्टेशन पर रेस्क्यू करने में सफलता हासिल की है. तीनों लड़कियां सिमडेगा जिले की रहने वाली है.
तीन बच्चियां हुई बरामद
उप निरीक्षक सुनीता तिर्की, सहायक उपनिरीक्षक रविशंकर, महिला आरक्षी सोनू कुमावत, महिला आरक्षी कीर्ति कुजुर प्रधान, आरक्षक सुनील कुमार यादव, आरक्षी सलीम सिद्दीकी, नन्हे फरिश्ते टीम और एसटीएफ टीम आरपीएफपोस्ट हटिया निरीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त रूप से ट्रेन संख्या 08309 संबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस में जांच करते समय कोच संख्या S3 के सीट संख्या- 55 में तीन लड़कियां डरी सहमी बैठी हुई थी. संदेह होने पर पूछताछ की है. पता चला बगल वाले कंपार्टमेंट के सीट नंबर 47 पर एक आदमी बैठा है. वह हम लोगों को दिल्ली में काम दिलाने के लिए ले जा रहा है. पूछताछ में परिजनों से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो पता चला कि यह व्यक्ति लड़कियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा है. बाद में लड़कियों ने अपना नाम पता बताया. ले जाने वाले व्यक्ति का नाम कैलाश चिकबड़ाईक 33 वर्ष टोली थाना कोलेबिरा जिला सिमडेगा का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- मुंबई : वर्सोवा के सिलिंडर गोदाम में लगी आग, चार घायल
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट
पूछताछ के बाद सभी को गाड़ी से उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट हटिया लाया गया. थाना सिमडेगा को अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दिए गए है.