रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र से तीन बच्चियों को बहला-फुसलाकर उनके घर से उत्तरप्रदेश ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले में इएफआई संस्था की कुमुदनी केरकेट्टा और अर्पना बाड़ा ने बताया कि तीनों बच्चियों को बड़ी मुश्किल से उत्तरप्रदेश के बेनीपुर मनकापुर से बरामद किया गया है. तीनों को ईंट भट्ठा से बरामद किया गया है. इसके बाद तीनों लड़कियों को पिठोरिया थाना लाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई.
यह भी पढ़ें: मरने के बाद अचानक जिन्दा हो गया शख्स! जानिए आगे क्या हुआ
बनारस ले जाने से पहले किया दुष्कर्म
तीनों लड़कियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश ले जाने से पहले आरोपी रोशन कुमार सुकुरहुटु गांव में रुका वहां एक नाबालिक लड़की के साथ दुर्ष्कम किया. दूसरे दिन रोशन रांची से तीनों लड़कियों को लेकर बनारस के एक ईंट भट्ठा गया. इसके पहले एक लड़की अपने मोबाइल से घरवाले से फोन पर बात करना चाह रही थी, लेकिन उससे मोबाइल छीनकर सिम निकालकर फेंक दिया गया. इसके बाद लड़कियों के घरवाले और इएफआई संस्था के कुमुदनी केरकेटटा और अर्पना बाड़ा को मामले की जानकारी मिली. काफी मशक्कत के बाद तीनों को रेस्क्यू कर पिठोरिया थाना लाया गया.
लड़कियों ने बताया कि वहां के ईंट भट्ठा में झारखंड समेत कई राज्यों के नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है. उनके साथ रोज मारपीट की जाती है. स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. पिठोरिया पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.