रांची: पश्चिम बंगाल में बंगाल पुलिस के हाथों कैश कांड में पकड़े जाने के बाद निलंबित कांग्रेस के तीन विधायक राजेश कच्छप, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और डॉ इरफान अंसारी को शुक्रवार को कांग्रेस ने निलंबन मुक्त कर दिया. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी घोषणा की.
इसे भी पढे़ं- Ranchi News: कैश कांड में फंसे तीनों विधायकों का निलंबन रद्द, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की घोषणा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि तीनों विधायकों को निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की थी जिस पर आज पार्टी आलाकमान ने तीनों विधायक को निलंबन मुक्त करने का निर्णय लिया है. राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस समय तीनों विधायक को निलंबित किया गया था वह उस समय की बात थी. आज जब तीनों को निलंबन मुक्त किया गया है वह आज की बात है.
गलतफहमियों और भ्रम की स्थिति अब समाप्त हो गयी- विधायकः निलंबन मुक्त हुए कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी, नमन बिक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप ने पार्टी आलाकमान की ओर से निलंबन मुक्त करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब निर्दोष थे, अदालत ने भी हमें निर्दोष करार दिया है. निलंबन मुक्त हुए विधायकों ने कहा कि कुछ भ्रम और गलतफहमियां थी जो समाप्त हो गयी हैं. तीनों विधायकों ने कहा कि आलकमान के फैसले से राज्य में कांग्रेस और मजबूत होगी.
कब और क्यों निलंबित हुए थे कांग्रेस के तीनों विधायकः पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में जांच के दौरान 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस के तीनों विधायक राजेश कच्छप, इरफान अंसारी और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को बड़ी रकम के साथ पकड़े जाने पर हिरासत में ले लिया था. तब तीनों विधायक पर सरकार को अस्थिर करने से लेकर कई तरह के आरोप लगे थे. तीनों विधायक के खिलाफ कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर भी दर्ज कराया था. इस मामले में तीनो विधायकों पर आरोप था कि भारी रकम लेकर वह सरकार को अस्थिर करने में लगे थे. पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के बाद तीनों कांग्रेसी विधायकों को न्यायिक हिरासत में जेल में भी रहना पड़ा था.