हजारीबाग: जिला पुलिस को नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 11 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़े गए ब्राउन सुगर की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- पुनई के साथियों की तलाश में सुबह तक चला सर्च ऑपरेशन, उग्रवादी के एके-47 की भी तलाश
हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कटकमदाग थाना अंतर्गत रामनगर में ब्राउन शुगर का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर चतरा के गिधौर से दो अन्य युवकों को हिरासत में लिया गया. हालांकि हिरासत में लिए गए तीन युवकों में एक पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश कर रही है.