रांची: झारखंड में होली पर लापरवाही लोगों को हरेक साल भारी पड़ता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है. होली के दौरान इस बार हादसों में मारे गए लोगों और घायलों की संख्या काफी रही. रिम्स से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार 12 से ज्यादा लोगों की मौत होली के दौरान हुई है. जबकि 50 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ये भी पढे़ं- Firing in Ranchi: चाकूबाजी और फायरिंग से दहली राजधानी रांची, अलग-अलग वारदातों में दो युवक घायल
होली के दौरान 13 लोगों की मौत
होली के दौरान लोगों के द्वारा किया जाने वाला अत्यधिक नशा और शराब का सेवन उनके लिए जानलेवा बन जाता है. डॉक्टरों के अनुसार नशे के सेवन से लोग अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं और किसी न किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं. रिम्स से मिल रहे आंकड़ें इस बात की तस्दीक करते हैं कि होली के दौरान लोग अपनी जान को लेकर किस कदर लापरवाह हो जाते हैं. आंकड़ों के अनुसार इस बार होली के बाद 24 घंटे में करीब 50 लोग सड़क दुर्घटना और आपसी मारपीट में घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं. वहीं करीब 13 लोग दुर्घटना में मौत होने के बाद रिम्स पहुंचे हैं
निजी अस्पताल में भी पहुंचे घायल
रिम्स में जहां घायलों की संख्या 50 बताई जा रही है वहीं निजी अस्पतालों में भी कई घायलों के भर्ती होने की सूचना है. ऐसे में ये आंकड़ा सौ के पार जाता हुआ दिखाई दे रहा है. हादसे के बाद सभी मृतकों के शव को रिम्स के मॉर्चरी में रखा गया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.