रांची: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की गई. विपक्ष के हंगामा के बीच हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल शिक्षा विभाग पोशाक घोटाला का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर धरना पर बैठ गए.
धरने पर बैठे भाजपा विधायक मनीष जायसवाल का कहना था कि हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा हजारीबाग जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए जो पोशाक मुहैया कराई गई है, उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है. शिक्षा विभाग के नियम के विपरीत दो एनजीओ के माध्यम से 17 करोड़ की पोशाक खरीदी गई है, जिसकी गुणवत्ता बेहद ही खराब है. इसकी जांच की मांग करते हुए मनीष जायसवाल ने हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर खाली पद हैं. राज्य सरकार के अधीन 3 लाख 75000 स्वीकृत पद हैं जिसमें महज 50 हजार पद पर ही लोग कार्यरत हैं. ऐसे में सरकार को 3 लाख 25000 पद को भरना चाहिए था, मगर यह सरकार टाल मटोल करके युवाओं को ठगने का काम कर रही है. अगर युवा नौकरी की मांग करते हैं तो तो यह सरकार लाठी चला कर उन्हें डराने का काम करती है. सदन में सरकार से विपक्ष इस पर जवाब मांगने का काम करेगा और यदि सरकार जवाब नहीं देगी तो इसका विरोध किया जाएगा.
सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर साधा निशाना: इधर सरकार पर लग रहे आरोप का बचाव करते हुए सत्ता पक्ष के विधायक दिखे. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने भाजपा विधायक मनीष जायसवाल के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पोशाक का टेंडर नहीं मिला है. इस वजह से वह नाराज हैं और स्थानीय जिला शिक्षा अधीक्षक पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने भाजपा को लूटेरा बताते हुए सदन को जानबूझकर नहीं चलने देने का आरोप लगाया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी मंगलवार को मुखर दिखे. उन्होंने भाजपा विधायक बिरंची नारायण के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि जब वह सदन में युवाओं के लिए बात रखना चाहते थे तो यह भाजपा विधायक चुप बैठे थे, आज इन्हें युवाओं की चिंता सताने लगी है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशाना साधते नजर आए.
ये भी पढ़ें:
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा, गर्म तेवर में विपक्ष
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः तीसरे दिन की कार्यवाही LIVE