रांची: रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक जेवर दुकानदार के लाखों के जेवर अज्ञात चोरों के द्वारा उस समय गायब कर दिए गए जब वह दुकान बंद कर गहने डिक्की में रख कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. डिक्की में 04 किलो चांदी और 20 ग्राम सोना रखा हुआ था, जिसे चोरों ने उड़ा लिया. इस मामले में मांडर थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला: मिली जानकारी के अनुसार मांडर के रहने वाले जेवर कारोबारी वासुदेव सोनी अपनी जेवर दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. वासुदेव हर दिन जेवर दुकान के ठोस सोना और चांदी अपने साथ लेकर अपने घर चले जाते थे, रविवार को भी वे अपनी बाइक की डिक्की में 04 किलो चांदी और 20 ग्राम सोना रख कर घर लौट रहे थे. इसी बीच मांडर के एनएच 75 स्थित ज्योति मेडिकल से वासुदेव दवा खरीदने के लिए रुक गए. दवा खरीद कर जब वासुदेव वापस अपनी बाइक के पास पहुंचे तो देखा कि उनके बाइक की डिक्की खुली पड़ी है और उसमें रखे लाखो के गहने गायब हैं. इस दौरान वासुदेव ने आस पास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन उन्हें गहनों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली. वासुदेव को समझ में आ गया कि किसी के द्वारा उनकी बाइक की डिक्की को तोड़ कर गहने गायब कर दिए गए हैं. जिसके बाद वासुदेव सीधे मांडर थाना पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने पर मांडर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि ऐसा लगता है कि अपराधी पहले से ही दुकानदार की रेकी कर रहे थे, दवा दुकान के पास उन्हें मौका मिला और उन्होंने गहने उड़ा लिए. पुलिस आस पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकी चोरों का सुराग हासिल किया जा सके.