रांची: झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद के लिए रविवार को शपथ ली. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी पॉकेटमारों की चांदी रहा. इस दौरान पॉकेटमारों ने कई दिग्गज लोगों को अपना निशाना बनाया.
मोरहाबादी मैदान स्थित शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर एक तरफ राज्य के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद और गोपनीयता की शपथ ले रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ पॉकेटमार और चोर-उचक्के कार्यक्रम में आए लोगों के पर्स और मोबाइल उड़ा रहे थे. मोराबादी स्थित सीएम के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पुलिस प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा थी. पूरा कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील था. इसके बावजूद वहां पॉकेटमार और उचक्के सक्रिय रहे. 3 घंटे के अंदर पॉकेटमारों ने करीब 12 लोगों से अधिक के मोबाइल और पर्स गायब कर दिए.
पूर्व मंत्री सहित कई लोग हुए शिकार
मोरहाबादी मैदान के गेट नंबर 2 और 3 के पास पॉकेटमार बेहद सक्रिय रहे. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ओपी लाला, 2 वरिष्ठ पत्रकार, कांग्रेस के गोड्डा जिला अध्यक्ष दिनेश यादव, धनबाद के कारोबारी एके चौधरी, राजनीतिक कार्यकर्ता शिव कुमार यादव सहित अनेकों लोगों के पर्स और मोबाइल गायब कर दिए गए. मिली जानकारी के अनुसार दिनेश यादव के पास में 3 हजार, एके चौधरी के पर्स में 12.5 हजार, शिवकुमार कुमार यादव के पर्स में 5 हजार थे, जो उच्चकों ने उड़ा लिए. इसी तरह 10 लोगों के मोबाइल भी भीड़ में चोरों ने गायब कर दिए
.इसको लेकर बड़े पैमाने पर पॉकेटमारी और मोबाइल गायब होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद लालपुर पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे थाने में पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक जिन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है उनके पास से चोरी का कोई भी सामान बरामद नहीं हो पाया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए कुछ लोगों ने बताया कि उनके भी पर्स चोरी हुए हैं. लेकिन कई लोग बाहर से आए थे और जाने में लेट हो रही थी इसलिए में अपने शहर लौट गए. रांची के रहने वाले कुछ लोगों ने लालपुर थाने में मोबाइल और पर्स गायब होने की शिकायत दर्ज करवाई है.