रांची: राजधानी में एक शातिर चोर के घर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. यानी चोर के घर ही चोरी. 26 जून को लोअर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर चोर आसिफ कुरेशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के आरोप में जेल भेजा था, अब किसी ने आसिफ के घर में ही सेंधमारी कर लाखों के जेवरात गायब कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हम नहीं सुधरेंगे! पैरोल पर निकला बाहर, टीवी चुराते दोबारा गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में पुलिस ने जिसे जेल भेजा, उसके घर ही चोरों ने सेंधमारी कर दी. उसके घर से एलसीडी टीवी, सोना-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान गायब कर दिए. घर के अलमीरा का लॉक तोड़ डाला गया, बैग फाड़ डाले गए.
दरअसल, जिस घर में चोरी हुई वह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदड़ी चौक के समीप स्थित डोमटोली का रहने वाला आसिफ कुरैशी का है. आसिफ को बीते 26 जून को पुलिस ने जेल भेजा था. उसके जेल जाने के बाद घर में ताला बंद कर पत्नी आफरीन परवीन मायके चली गई. दूसरे दिन जब वह घर लौटी, तो देखा पीछे सीढ़ी में लगा दरवाजा खुला है. जबकि घर के सामान बिखरे पड़े थे. टीवी गायब देखी, गहनों का बैग देखी तो सारे गहने गायब थे.
थाना में दर्ज करवाया मामला
चोरी की वारदात के बाद आतिफ की पत्नी आफरीन लोअर बाजार थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट लिख ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है.