रांची: बरियातू इलाके के चिरौंदी स्थित गीतांजलि मैरेज हॉल के सामने से अपराधियों ने अंडरग्राउंड केबलिंग का काम कर रही मोती प्रभा कंपनी का आठ टन तार चोरी कर लिया. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में दिखे आरोपी
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि तार को क्रेन से उठाया गया है. क्रेन से तार को उठाकर क्रेन ऑपरेटर लेकर चलते बना. घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे की है. इस संबंध में मोती प्रभा के झारखंड इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अंडर ग्राउंड केबलिंग का काम पूरे झारखंड में केइआई केबल कंपनी करा रही है. मोती प्रभा पेटी कांट्रेक्टर कंपनी है, जिसके तहत रांची में काम किया कराया जा रहा है. मामला दर्ज करने के बाद बरियातू थाने की पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- क्या झारखंड की सबसे बड़ी कपड़ा फैक्ट्री ओरिएंट बंद हो गई? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
मिले सुराग
विजेंद्र सिंह ने बताया कि गीतांजलि मैरेज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरी के संबंध में पता चला है. फुटेज के आधार पर बताया गया कि जिस क्रेन के सहारे तार की चोरी की गई है, वह क्रेन मोनू क्रेन सर्विस की है. उस पर मोबाइल नंबर पर भी लिखा हुआ था. उस नंबर पर जब विजेंद्र सिंह ने कॉल किया तो उसके चालक ने फोन उठाया और उसने कहा कि उसे दीपक कुमार ने तार उठाने के लिए कहा था.
उसने फोन पर यह भी बताया कि क्रेन किराये पर दी जाती है. उसे कोई भी बुक कर सकता है. पुलिस दीपक कुमार की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.