ETV Bharat / state

रांची में दुर्गोत्सव में शामिल होने गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर - theft in Ranchi Ganpati mohalla

रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से 50 हजार रुपये और दस लाख के गहने चुरा लिए वारदात के वक्त परिवार दुर्गोत्सव में शामिल होने के लिए गया था.

theft in Ranchi Ganpati mohalla
रांची में दुर्गोत्सव में शामिल होने गया परिवार
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 1:10 PM IST

रांचीः रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र के गणपति मोहल्ले में चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया. यहां रहने वाले मैक्स के मैनेजर अमित के घर से चोर 50 हजार कैश और 10 लाख के गहने ले उड़े. घटना के वक्त घरवाले ताला बंद कर दुर्गोत्सव में शामिल होने गए थे.

ये भी पढ़ें-रावण पर भगवान राम की जीत को दर्शाता है दशहरा

मैक्स के बिजनेस मैनेजमेंट मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि वे अपने माता-पिता के साथ पुंदाग के गणपति नगर स्थित घर में रहते हैं. गुरुवार रात दस बजे वे अपनी मां और पिता के साथ दुर्गोत्सव में शामिल होने के लिए गए थे. शहर में जाम के हालात थे. इस वजह से उन्हें लौटने में एक बजे गए. घर लौटे तो घर का मेन दरवाजा खुला था. घर के भीतर के भी दरवाजे खुले थे. वहीं घर में रखी अलमारियों के ताले टूटे थे और कमरा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था. उन्होंने घर में रखे कैश आदि को चेक किया तो ये चोरी हो गए थे.

theft in Ranchi Ganpati mohalla
रांची में दुर्गोत्सव में शामिल होने गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर
10 लाख के गहने ले गए चोर

पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके घर में रखे गहने मांगटीका, लॉकेट, पायल, मंगलसूत्र और कानबाली समेत कई गहने चोर उठा ले. इसके अलावा घर में रखे 50 हजार चोर साथ ले गए.


रेकी कर हुई चोरी

मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह पुनदाग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने आशंका जताई है कि चोर इलाके में पहले से ही रेकी कर रहे होंगे, जैसे ही उन्होंने अमित को घर से बाहर जाते हुए देखा चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

रांचीः रांची के पुंदाग थाना क्षेत्र के गणपति मोहल्ले में चोरों ने एक घर पर धावा बोल दिया. यहां रहने वाले मैक्स के मैनेजर अमित के घर से चोर 50 हजार कैश और 10 लाख के गहने ले उड़े. घटना के वक्त घरवाले ताला बंद कर दुर्गोत्सव में शामिल होने गए थे.

ये भी पढ़ें-रावण पर भगवान राम की जीत को दर्शाता है दशहरा

मैक्स के बिजनेस मैनेजमेंट मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि वे अपने माता-पिता के साथ पुंदाग के गणपति नगर स्थित घर में रहते हैं. गुरुवार रात दस बजे वे अपनी मां और पिता के साथ दुर्गोत्सव में शामिल होने के लिए गए थे. शहर में जाम के हालात थे. इस वजह से उन्हें लौटने में एक बजे गए. घर लौटे तो घर का मेन दरवाजा खुला था. घर के भीतर के भी दरवाजे खुले थे. वहीं घर में रखी अलमारियों के ताले टूटे थे और कमरा पूरी तरह से अस्त-व्यस्त था. उन्होंने घर में रखे कैश आदि को चेक किया तो ये चोरी हो गए थे.

theft in Ranchi Ganpati mohalla
रांची में दुर्गोत्सव में शामिल होने गया परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर
10 लाख के गहने ले गए चोर

पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उनके घर में रखे गहने मांगटीका, लॉकेट, पायल, मंगलसूत्र और कानबाली समेत कई गहने चोर उठा ले. इसके अलावा घर में रखे 50 हजार चोर साथ ले गए.


रेकी कर हुई चोरी

मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह पुनदाग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस ने आशंका जताई है कि चोर इलाके में पहले से ही रेकी कर रहे होंगे, जैसे ही उन्होंने अमित को घर से बाहर जाते हुए देखा चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.