रांचीः राजधानी में एक बड़ा चोर गिरोह सक्रिय (Theft in Mobile Shop in ranchi) है. यह गिरोह घरों के साथ-साथ मोबाइल दुकानों को भी निशाना बना रहा है. रांची के कांके थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना सामने आई थी. अब तक उस मामले का उद्भेदन हुआ भी नहीं था कि बुधवार को एक और मामला सामने आया है. चोरों ने फिर रांची के धुर्वा इलाके में एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दुकान से उड़ा दिए.
ये भी पढ़ेंः Ranchi Theft in Mobile Shop: एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर चोरी की घटना को दिया अंजाम
चोरों ने फिर मोबाइल दुकान को बनाया निशानाः राजधानी में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी मोबाइल दुकान को निशाना बनाया गया (Theft in Mobile Shop in ranchi) है. ताजा मामला रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक नाम के प्रतिष्ठान में चोरी की है. प्रसाद इलेक्ट्रॉनिक के मालिक रोहित प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वह मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए थे. सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा पड़ा था और अंदर रखे कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे. मामले को लेकर दुकानदार ने रांची के जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. हालांकि चोरी कितने की हुई है इसका अभी मूल्यांकन नहीं किया जा सका है.
रांची में तीन दिनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातेंः दरअसल, राजधानी रांची में एक बड़ा चोर गिरोह सक्रिय (Big Thief Gang Active in Ranchi) है, जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पिछले तीन दिनों में रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छह स्थानों पर चोरी हुई है. सोमवार को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में चोरी की हुई थी, मंगलवार को रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं बुधवार को धुर्वा थाना क्षेत्र से चोरी की वारदात सामने आई है. तीन दिनों में अज्ञात चोरों ने 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति चोरी कर ली है.
पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफलः वहीं पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद अभी तक किसी भी चोरी की घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. चोर वैसे घरों को निशाना बना रहे हैं, जिसमें लोग नहीं रहते हैं. यही वजह है कि पुलिस को भी चोरी की वारदातों को रोकने में परेशानी हो रही है. सबसे बड़ी आफत तो यह है कि राजधानी रांची में सीनियर पुलिस अधिकारियों की भारी कमी हो गई है. राजधानी रांची में न तो सिटी एसपी हैं और न ही ट्रैफिक एसपी. ऐसे में पुलिस को प्लानिंग में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पुलिस का दावाः जल्द होगा कांडों का उद्भेदनः इस संबंध में रांची के प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि यह सही है कि राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों में लगातार चोरी की वारदातें हुई हैं. खासकर बंद घरों को चोरों ने निशाना बनाया गया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कुछ लीड भी मिले हैं. जिसके आधार पर छापेमारी कर चोरों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी मामलों का पुलिस उद्भेदन कर लेगी.