ETV Bharat / state

रांची: चोरों ने घर का ताला तोड़कर साढ़े तीन लाख की चोरी, एफआईआर के लिए पीड़ित को लगाने पड़े चक्कर - खरसीदाग ओपी क्षेत्र

रांची में चोरी के एक मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक पीड़ित को तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े. अधिकारिओ से मिन्नत करना पड़ा, उसके बाद तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज हुई.

theft in kharasidag op area in ranchi
रांची में चोरी
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 3:57 AM IST

रांचीः शहर में चोरी के एक मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक पीड़ित को तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े. अधिकारिओ से मिन्नत करना पड़ा, उसके बाद तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज हुई.

क्या है मामला
रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 13 निवासी बबलू कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगद और जेवरात उड़ा लिए. पेशे से ठेकेदार बबलू कुमार ने बताया कि उनकी सास का तबीयत खराब थी. 6 जनवरी को उन्हें देखने के लिए वे तमाड़ के उलीडीह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे. सोमवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. आनन-फानन में वे तमाड़ से अपने बसारगढ स्थित आवास लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. अलमारी टूटी थी और उसमें रखे हुए डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के लगभग दो लाख के जेवरात और घर के अन्य सामान गायब थे. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसमें खरसीदाग और तुपुदाना थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई. बाद में तुपुदना पुलिस ने डॉग स्कावयड की टीम बुलाकर चोरों के चप्पल एवं तौलिये के सहारे ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता सत्यानंद झा ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप, बताया किसान विरोधी

थाना क्षेत्र में असमंजस से आक्रोशित हैं लोग

थाना क्षेत्र की विवाद के कारण बसारगढ़ के लोगों में आक्रोश फैलता जा रहा है. लोगों का कहना है कि बसारगढ़ घनी आबादी वाला क्षेत्र हो गया है. सैकड़ों मकान बन गए हैं, और खरसीदाग पुलिस के रवैये की वजह से लोगों को परेशान हो रही है. गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि कोई वारदात होने पर वे असमंजस में पड़ जाते हैं कि किस थाने में जाकर मामला दर्ज कराएं. चूंकि यह क्षेत्र पहले आधा जगन्नाथपुर और आधा तुपुदाना थाना क्षेत्र में पड़ता था, लेकिन खरसीदाग ओपी बनने के बाद बसारगढ़ का अधिकांश एरिया खरसीदाग क्षेत्र में शामिल कर दिया गया. किसी भी तरह का मामला होने पर खरसीदाग जाने पर वहां के प्रभारी कहते हैं कि मेरे यहां शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी. क्योंकि यह मेरे क्षेत्र में नहीं पड़ता है. इसी तरह का विवाद के कारण 30 जनवरी को सचिवालय से डिप्टी सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए एक व्यक्ति को को तीन तीन थानों का चक्कर लगाने के बाद भी चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई. मामला एसएसपी के पास जाने पर सिटी एसपी को पहुंचना पड़ा था. इसी तरह 2 महीना पहले अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई थी. उस मामले में भी थाना क्षेत्र का निर्धारण नहीं होने के कारण तीन तीन थानों में विवाद की स्थिति हो गई थी. इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर अंततः तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज करवाया गया था.

रांचीः शहर में चोरी के एक मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक पीड़ित को तीन थानों के चक्कर लगाने पड़े. अधिकारिओ से मिन्नत करना पड़ा, उसके बाद तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज हुई.

क्या है मामला
रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 13 निवासी बबलू कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगद और जेवरात उड़ा लिए. पेशे से ठेकेदार बबलू कुमार ने बताया कि उनकी सास का तबीयत खराब थी. 6 जनवरी को उन्हें देखने के लिए वे तमाड़ के उलीडीह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गए थे. सोमवार सुबह पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. आनन-फानन में वे तमाड़ से अपने बसारगढ स्थित आवास लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. अलमारी टूटी थी और उसमें रखे हुए डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के लगभग दो लाख के जेवरात और घर के अन्य सामान गायब थे. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसमें खरसीदाग और तुपुदाना थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई. बाद में तुपुदना पुलिस ने डॉग स्कावयड की टीम बुलाकर चोरों के चप्पल एवं तौलिये के सहारे ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

ये भी पढ़ें-पूर्व कृषि मंत्री भाजपा नेता सत्यानंद झा ने हेमंत सरकार पर लगाया आरोप, बताया किसान विरोधी

थाना क्षेत्र में असमंजस से आक्रोशित हैं लोग

थाना क्षेत्र की विवाद के कारण बसारगढ़ के लोगों में आक्रोश फैलता जा रहा है. लोगों का कहना है कि बसारगढ़ घनी आबादी वाला क्षेत्र हो गया है. सैकड़ों मकान बन गए हैं, और खरसीदाग पुलिस के रवैये की वजह से लोगों को परेशान हो रही है. गांव के एक व्यक्ति का कहना है कि कोई वारदात होने पर वे असमंजस में पड़ जाते हैं कि किस थाने में जाकर मामला दर्ज कराएं. चूंकि यह क्षेत्र पहले आधा जगन्नाथपुर और आधा तुपुदाना थाना क्षेत्र में पड़ता था, लेकिन खरसीदाग ओपी बनने के बाद बसारगढ़ का अधिकांश एरिया खरसीदाग क्षेत्र में शामिल कर दिया गया. किसी भी तरह का मामला होने पर खरसीदाग जाने पर वहां के प्रभारी कहते हैं कि मेरे यहां शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी. क्योंकि यह मेरे क्षेत्र में नहीं पड़ता है. इसी तरह का विवाद के कारण 30 जनवरी को सचिवालय से डिप्टी सेक्रेटरी के पद से रिटायर हुए एक व्यक्ति को को तीन तीन थानों का चक्कर लगाने के बाद भी चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई. मामला एसएसपी के पास जाने पर सिटी एसपी को पहुंचना पड़ा था. इसी तरह 2 महीना पहले अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई थी. उस मामले में भी थाना क्षेत्र का निर्धारण नहीं होने के कारण तीन तीन थानों में विवाद की स्थिति हो गई थी. इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने पर अंततः तुपुदाना ओपी में मामला दर्ज करवाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.