ETV Bharat / state

रांची में चोरों की करतूत, पहले की चोरी, फिर नोट के बंडलों में लगाई आग

रांची के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए 2 लाख रुपये के जेवरात, कई कीमती सामान और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं चोरों ने नोटों के बंडल में आग भी लगा दी.

Lakhs stolen from closed house
बंद घर से लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:17 PM IST

रांची: राजधानी में चोरों का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है. चोरों ने एक बार फिर बरियातू में बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. चोरी के दौरान चोरों ने घर में रखे कई सामानों और नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद भी कर दिया. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया वह कई दिनों से बंद था, घर के मालिक अपने निजी काम को लेकर 12 जून को जिले से बाहर गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर आलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था, पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने 60 हजार नगद और कई सोने की जेवरात की चोरी कर ली है. इसके अलावे चोरों ने घर में कई दूसरे सामानों और हजारों रुपये के नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद कर दिया है.

देखें पूरी खबर
Goods scattered in the house after theft
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

ये भी पढ़ें- रांची में HEC प्लांट परिसर से 42 लाख रुपये का पीतल चोरी, FIR दर्ज

सीसीटीवी की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Thieves set fire to bundle of money kept in house
घर में रखे रुपए के बंडल में चोरों ने लगाई आग

ये भी पढ़ें- रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद

रांची में चोरों का आतंक

रांची के कई इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रखा है, चोर वैसे घरों को आसानी से लगातार निशाना बना रहे हैं जो खाली हैं या फिर जिस घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं. अगर सिर्फ जून महीने की बात करें तो चोरी के कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. आइए एक नजर डालते हैं जून महीने में चोरी की वारदातों पर.

दिनांकचोरी की वारदात
5 जून 2021रांची के ड्रीम पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख नगद और कई सामानों की चोरी
12 जून 2021 धुर्वा के एचइसी प्लांट से 26 क्विंटल पीतल के रॉ मेटेरियल की चोरी
12 जून 2021 पुंदाग के भगवती नगर में कई घरों में लाखों की चोरी
21 जून 2021बरियातू के बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

ये भी पढे़ं- रांची: पोस्टर लगाकर चोरों से गुहार, इस घर कृपा कर अब चोरी ना करें, यहां कई बार हो चुकी है चोरी, अब कुछ नहीं बचा.

चोर से गुहार

राजधानी में चोरों के आतंक से लोग किस कदर परेशान हैं. इसका अंदाजा पुदांग ओपी के भगवती नगर से लगाया जा सकता है. जहां चोरों ने घर के बाहर पोस्टर चिपका कर चोर से चोरी नहीं करने की गुहार लगा रहे हैं, 12 जून को इस इलाके कई खाली घरों में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था, जिसके बाद लोग पुलिस से भरोसा छोड़ पोस्टर चिपकाने को विवश हो गए.

रांची: राजधानी में चोरों का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है. चोरों ने एक बार फिर बरियातू में बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. चोरी के दौरान चोरों ने घर में रखे कई सामानों और नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद भी कर दिया. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया वह कई दिनों से बंद था, घर के मालिक अपने निजी काम को लेकर 12 जून को जिले से बाहर गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर आलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था, पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने 60 हजार नगद और कई सोने की जेवरात की चोरी कर ली है. इसके अलावे चोरों ने घर में कई दूसरे सामानों और हजारों रुपये के नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद कर दिया है.

देखें पूरी खबर
Goods scattered in the house after theft
चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान

ये भी पढ़ें- रांची में HEC प्लांट परिसर से 42 लाख रुपये का पीतल चोरी, FIR दर्ज

सीसीटीवी की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

Thieves set fire to bundle of money kept in house
घर में रखे रुपए के बंडल में चोरों ने लगाई आग

ये भी पढ़ें- रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद

रांची में चोरों का आतंक

रांची के कई इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रखा है, चोर वैसे घरों को आसानी से लगातार निशाना बना रहे हैं जो खाली हैं या फिर जिस घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं. अगर सिर्फ जून महीने की बात करें तो चोरी के कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. आइए एक नजर डालते हैं जून महीने में चोरी की वारदातों पर.

दिनांकचोरी की वारदात
5 जून 2021रांची के ड्रीम पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख नगद और कई सामानों की चोरी
12 जून 2021 धुर्वा के एचइसी प्लांट से 26 क्विंटल पीतल के रॉ मेटेरियल की चोरी
12 जून 2021 पुंदाग के भगवती नगर में कई घरों में लाखों की चोरी
21 जून 2021बरियातू के बंद घर से लाखों के सामान की चोरी

ये भी पढे़ं- रांची: पोस्टर लगाकर चोरों से गुहार, इस घर कृपा कर अब चोरी ना करें, यहां कई बार हो चुकी है चोरी, अब कुछ नहीं बचा.

चोर से गुहार

राजधानी में चोरों के आतंक से लोग किस कदर परेशान हैं. इसका अंदाजा पुदांग ओपी के भगवती नगर से लगाया जा सकता है. जहां चोरों ने घर के बाहर पोस्टर चिपका कर चोर से चोरी नहीं करने की गुहार लगा रहे हैं, 12 जून को इस इलाके कई खाली घरों में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था, जिसके बाद लोग पुलिस से भरोसा छोड़ पोस्टर चिपकाने को विवश हो गए.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.