रांची: राजधानी में चोरों का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है. चोरों ने एक बार फिर बरियातू में बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. चोरी के दौरान चोरों ने घर में रखे कई सामानों और नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद भी कर दिया. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है.
बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया वह कई दिनों से बंद था, घर के मालिक अपने निजी काम को लेकर 12 जून को जिले से बाहर गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर आलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था, पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने 60 हजार नगद और कई सोने की जेवरात की चोरी कर ली है. इसके अलावे चोरों ने घर में कई दूसरे सामानों और हजारों रुपये के नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रांची में HEC प्लांट परिसर से 42 लाख रुपये का पीतल चोरी, FIR दर्ज
सीसीटीवी की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः घरों से चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा, 9 चोरों के साथ कई सामान बरामद
रांची में चोरों का आतंक
रांची के कई इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रखा है, चोर वैसे घरों को आसानी से लगातार निशाना बना रहे हैं जो खाली हैं या फिर जिस घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं. अगर सिर्फ जून महीने की बात करें तो चोरी के कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. आइए एक नजर डालते हैं जून महीने में चोरी की वारदातों पर.
दिनांक | चोरी की वारदात |
5 जून 2021 | रांची के ड्रीम पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख नगद और कई सामानों की चोरी |
12 जून 2021 | धुर्वा के एचइसी प्लांट से 26 क्विंटल पीतल के रॉ मेटेरियल की चोरी |
12 जून 2021 | पुंदाग के भगवती नगर में कई घरों में लाखों की चोरी |
21 जून 2021 | बरियातू के बंद घर से लाखों के सामान की चोरी |
ये भी पढे़ं- रांची: पोस्टर लगाकर चोरों से गुहार, इस घर कृपा कर अब चोरी ना करें, यहां कई बार हो चुकी है चोरी, अब कुछ नहीं बचा.
चोर से गुहार
राजधानी में चोरों के आतंक से लोग किस कदर परेशान हैं. इसका अंदाजा पुदांग ओपी के भगवती नगर से लगाया जा सकता है. जहां चोरों ने घर के बाहर पोस्टर चिपका कर चोर से चोरी नहीं करने की गुहार लगा रहे हैं, 12 जून को इस इलाके कई खाली घरों में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था, जिसके बाद लोग पुलिस से भरोसा छोड़ पोस्टर चिपकाने को विवश हो गए.