रांचीः शहर के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अब प्रतिदिन बारह की जगह 17 विमान उड़ान भरेेंगे. इसके लिए संबंधित प्राधिकारियों ने अनुमति दे दी है. विमानों के उड़ान भरने की समय को लेकर संबंधित विमान कंपनी की ओर से जल्द ही आम यात्रियों को सूचित किया जाएगा. इसको लेकर जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल क्यों आई अच्छी नींद, क्यों कहा- अभी नहीं तो कभी नहीं, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रनवे पर फिलहाल जरूरी काम कराया जा रहा है. इसको लेकर 16 नवंबर 2020 से 15 जनवरी तक 2021 तक सभी विमानों की समयसारणी में बदलाव किया जाएगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि रनवे पर रीकारपेटिंग के काम के दौरान सभी विमानों का परिचालन सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक होगा. वहीं 10:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक रनवे पर री-कारपेटिंग का काम किया जाएगा.