रांची: खेल मंत्रालय की ओर से एक बार फिर विभिन्न राज्यों में 143 खेलो इंडिया सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इस बार झारखंड के 24 जिलों में किसी को भी चयनित नहीं किया गया है.
ये भी पढ़े- खूंटीः किसानों की मदद के लिए आगे आई सीआरपीएफ, तरबूज न बिकने से थे परेशान
खोले जाएंगे 143 सेंटर
केंद्र सरकार के खेल विभाग के इस निर्णय के बाद झारखंड के खेल पदाधिकारियों और संघों में नाराजगी है. इनकी मानें तो केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से खेलो इंडिया के तहत 143 सेंटर खोलने की तैयारी है लेकिन झारखंड को इस बार दरकिनार किया गया है, जो दुर्भाग्यजनक है क्योंकि झारखंड खेल और खिलाड़ियों के मामले में अन्य राज्यों से बेहतर है. इसके बावजूद इस राज्य की अनदेखी की गई है. बता दें कि महाराष्ट्र, मणिपुर, मध्य प्रदेश, गोवा, मिजोरम, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में सेंटर खोले जाएंगे लेकिन झारखंड को चिन्हित नहीं किया गया है.
अब तक नहीं खुले हैं 10 सेंटर
हालांकि पहले चरण में झारखंड को 12 सेंटर मिले थे जिसमें से दो ही सेंटर चालू हैं. 10 सेंटर अब तक शुरू नहीं किए गए हैं और इसे लेकर ना तो राज्य सरकार का खेल विभाग कोई ध्यान दे रहा है और ना ही केंद्रीय स्तर पर इसे लेकर कोई सवाल जवाब ही किया गया है.
सिर्फ 2 सेंटर चालू
बताते चले कि रांची में तीरंदाजी के कंपाउंड स्पर्धा का खेलो इंडिया सेंटर सिल्ली में बनाया गया था. जो संचालित हो रहा है. वहीं जमशेदपुर स्थित बिरसा मुंडा आर्चरी एकेडमी भी फिलहाल चल रही है जबकि दूसरे 10 सेंटर अब तक चालू नहीं किए गए हैं. कहीं ना कहीं दूसरे चरण में इसी को देखते हुए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने झारखंड को खेलो इंडिया के तहत और सेंटर आवंटन नहीं किया है.