रांची: रिम्स निदेशक पद के लिए इंटरव्यू बुधवार को होगा. प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित चयन समिति इंटरव्यू लेगी. इंटरव्यू में देशभर के 22 डॉक्टर शामिल होंगे. इसमें एम्स नई दिल्ली के अलावा रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ डीके सिंह और रिम्स के चार डॉक्टरों समेत देश भर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सक शामिल हैं
खत्म हो रहा है वर्तमान निदेशक का कार्यकाल
बता दें रिम्स के वर्तमान निदेशक डॉ मंजू गाड़ी का जल्द ही कार्यकाल समाप्त होने वाला है. जिसको लेकर नए निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया की तैयारी स्वास्थ विभाग की ओर से शुरु कर दी गई है. पहले यह इंटरव्यू 21 सितंबर को होना था. लेकिन 18 से 22 सितंबर तक विधानसभा का सत्र होने की वजह से इंटरव्यू की डेट आगे बढ़ा दी गई थी. जो कि 23 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद हंगामा, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के साथ की मारपीट
ये डॉक्टर्स इंटरव्यू में होंगे शामिलः
डॉ. शिवेंद्र कुमार शाही, आईजीआईएमएस, पटना
डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, बीएचयू, वाराणासी
डॉ. अमर वर्मा, रिम्स, रांची
डॉ. सुशील कुमार सिंह, प्राचार्य, हजारीबाग मेडिकल कालेज
डॉ. राज कुमार, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, सैफई (उप्र)
डॉ. हेमाली सिन्हा, एम्स, पटना
डॉ. संजीव कुमार टुडू, एलएचएमसी, नई दिल्ली
डॉ. एसके चौधरी, रिम्स, रांची
डॉ. दिनेश कुमार सिंह, एम्स, भटिंडा (पंजाब)
डॉ. अजय श्रीवास्तव, रिम्स, रांची
डॉ. जेसी पासी, एमएएमसी, नई दिल्ली
डॉ. उमेश कुमार भदानी, एम्स, पटना
डॉ. तुलसी महतो, रिम्स रांची
डॉ. पीके सिंह, रिम्स रांची
डॉ. कामेश्वर प्रसाद, एम्स, नई दिल्ली
डॉ. शांतनु कुमार त्रिपाठी, स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, कोलकाता
डॉ. विजय नाथ मिश्रा, बीएचयू, वाराणसी
डॉ. उदय प्रताप शाही, बीएचयू, वाराणसी
डॉ. विजय कुमार शुक्ला, बीएचयू, वाराणसी
डॉ. गोपाल नाथ, बीएचयू, वाराणसी
डॉ. कैलाश कुमार, आईएमएस बीएचयू, वाराणसी
डॉ. प्रकाश कुमार दूबे, आईजीएमएस, पटना