रांची: सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में केंद्रीय विश्वविद्यालय की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर बदलाव किया गया है और इसके तहत संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा 18 से 20 सितंबर के बीच आयोजित होगी.
सीयूसीईटी के लिए इस बार केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड को 21,549 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें पीएचडी प्रोग्राम, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और स्नातक पाठ्यक्रम के आवेदन सम्मिलित हैं. पीएचडी के लिए 5,984, स्नातकोत्तर के लिए 14342 और स्नातक के लिए 1223 आवेदन प्राप्त किए गए हैं. विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के दो ही पाठ्यक्रम कोरियाई और चीनी भाषा के संचालित होते हैं. कोरियाई भाषा के लिए 1107 और चीनी भाषा के लिए 1158 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सुशांत केस: नीरज बबलू ने संजय राउत को भेजा नोटिस, माफी मांगने के लिए दिया 48 घंटे की मोहलत
9 केंद्र पर आयोजित होगी परीक्षा
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत रांची, डालटनगंज, देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, आसनसोल, सिलीगुड़ी, जैसे केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित होगी. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 का गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. केंद्रीय स्तर पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय को भी इस परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं.