ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे परीक्षक, उपस्थिति हो रही कम - Evaluation of matriculation and intermediate answer sheets in Ranchi

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का दौर जारी है. दूसरे दिन भी राज्य के 51 परीक्षा केंद्रों के साथ साथ रांची में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों में भी मूल्यांकन की प्रक्रिया संचालित हुई. हालांकि इन मूल्यांकन केंद्रों पर 70 प्रतिशत परीक्षक ही उपस्थित हुए.

Testers unable to go to assessment centers due to lockdown
लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे परीक्षक
author img

By

Published : May 29, 2020, 10:19 PM IST

रांची: तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर ऐहतिहातों का अनुपालन किया जा रहा है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक जटाशंकर चौधरी और जैक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जायजा लिया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के 51 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है .लेकिन परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों तक जाने में परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है.

इस वजह से परीक्षक सत प्रतिशत केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मूल्यांकन के दूसरे दिन रांची जिले के मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर 70% परीक्षक ही उपस्थित हुए .जबकि इंटरमीडिएट के मूल्यांकन केंद्रों में 61% परीक्षक उपस्थित हो सके. गौरतलब है कि रांची में 11 परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन का काम हो रहा है .28 मई से मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है. सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कॉपियों की जांच हो रही है. तमाम केंद्रों पर कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. शिक्षकों को कॉपी जांच करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिठाया गया है.

ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के मजदूर किए गए एयरलिफ्ट, सीएम से कहा था- 'हमको निकालिए भैया'

इन मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है.केंद्रों पर 1,214 परीक्षक आवंटित किए गए थे, लेकिन 839 परीक्षक ही उपस्थित हुए. इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच के लिए संत जॉन्स इंटर कॉलेज कर्बला चौक, संत अलोइस उच्च विद्यालय रांची, संत अन्ना इंटर कॉलेज रांची, उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची मैं केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों के लिए 503 परीक्षक आवंटित किए गए थे, लेकिन 305 ही परीक्षक उपस्थित हुए.

रांची में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र:-

1.जिला स्कूल, रांची
2.राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, बरियातू
3.एसएस बालिका उच्च विद्यालय, डोरंडा
4.ग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, बहू बाजार
5.बेतेसदा बालिका उच्च विद्यालय, रांची
6.सन्त पॉल उच्च विद्यालय, बहु बाजार
7.गोसनर उच्च विद्यालय, रांची

रांची: तमाम परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 को लेकर ऐहतिहातों का अनुपालन किया जा रहा है. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक जटाशंकर चौधरी और जैक के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जायजा लिया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य के 51 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है .लेकिन परीक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों तक जाने में परेशानियों का सामना लगातार करना पड़ रहा है.

इस वजह से परीक्षक सत प्रतिशत केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मूल्यांकन के दूसरे दिन रांची जिले के मैट्रिक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर 70% परीक्षक ही उपस्थित हुए .जबकि इंटरमीडिएट के मूल्यांकन केंद्रों में 61% परीक्षक उपस्थित हो सके. गौरतलब है कि रांची में 11 परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन का काम हो रहा है .28 मई से मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है. सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कॉपियों की जांच हो रही है. तमाम केंद्रों पर कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. शिक्षकों को कॉपी जांच करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिठाया गया है.

ये भी पढ़ें: लेह में फंसे झारखंड के मजदूर किए गए एयरलिफ्ट, सीएम से कहा था- 'हमको निकालिए भैया'

इन मूल्यांकन केंद्रों में मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है.केंद्रों पर 1,214 परीक्षक आवंटित किए गए थे, लेकिन 839 परीक्षक ही उपस्थित हुए. इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच के लिए संत जॉन्स इंटर कॉलेज कर्बला चौक, संत अलोइस उच्च विद्यालय रांची, संत अन्ना इंटर कॉलेज रांची, उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची मैं केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों के लिए 503 परीक्षक आवंटित किए गए थे, लेकिन 305 ही परीक्षक उपस्थित हुए.

रांची में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र:-

1.जिला स्कूल, रांची
2.राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, बरियातू
3.एसएस बालिका उच्च विद्यालय, डोरंडा
4.ग्रेट बालिका उच्च विद्यालय, बहू बाजार
5.बेतेसदा बालिका उच्च विद्यालय, रांची
6.सन्त पॉल उच्च विद्यालय, बहु बाजार
7.गोसनर उच्च विद्यालय, रांची

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.