ETV Bharat / state

रांची में चोर गिरोह के दस सदस्य गिरफ्तार, कबाड़ी वाला बन करते थे घरों की रेकी - Manually exposed gangs

रांची पुलिस ने बड़े चोर गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कबाड़ी वाला और मजदूर बनकर घरों की रेकी किया करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार सदस्यों में एक एंग्लो इंडियन भी शामिल है.

Ten members of thief gang arrested in Ranchi
चोर गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 6:42 AM IST

रांची: पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह ने रांची के ग्रामीण इलाके में पुलिस की नींद उड़ा दी थी. यह गिरोह कबाड़ी वाला और मजदूर बनकर घरों की रेकी किया करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें एक एंग्लो इंडियन भी शामिल है. गिरोह का सरगना निकेश कुमार गुप्ता उर्फ नितेश है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत, सिर से गुजर गया था पहिया

मैनुअल तरीके से गिरोह का पर्दाफाश

गिरोह के गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाना सहित सभी तकनीक सहारा लेकर पुलिस हार चुकी थी. आखिर इसका खुलासा करने में पुलिस का मैनुअल सोर्स काम आया और सभी को एक-एक कर अलग-अलग जगहों से दबोच लिए गया. यह गिरोह मजदूर, फेरीवाला, पेंटर सहित अलग-अलग काम में लगकर पहले घरों की रेकी करता था. उसके बाद संबंधित घरों में धावा बोलता है. गिरोह के सदस्य अपने साथ टाॅर्च, ड्रिल मशीन, कटर मशीन सहित पूरा टुल किट साथ रखते थे.

एंग्लो इंडियन भी गिरफ्तार

गिरोह में एंग्लो इंडियन और मद्रासी भी शामिल है. एंग्लो इंडियन मैक्लुस्कीगंज में बसे एंग्लो इंडियंस परिवार का सदस्य हैं. इस गिरोह का खुलासा करते हुए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि गरोह का खुलासा करने के लिए टेक्निकल टीम को अलग करते हुए मैनुआल सोर्स लगाया गया, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए लगी थी, इससे पूरे गिरोह की भूमिका सामने आई और दबोच लिए गए.

इसे भी पढे़ं: पटना से कोलकाता जा रही यात्री बस कोडरमा में दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 18 यात्री घायल

हर समय अलग-अलग लोग निकलते थे चोरी करने

गिरोह के लोगों ने चोरी की घटनाओं के लिए पूरा सिस्टम सेट कर रखा था. हर बार चोरी के लिए अलग-अलग टीम निकलती थी. चोरी के लिए अलग-अलग काम बंटे गए थे. कोई टॉर्च दिखाता था, कोई ड्रिल करता था. कोई कटर मशीन से गेट, ताला या अन्य सामान काटता था. इस गिरोह को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा था.

ये सामान हुए बरामद

32 इंच का एलईडी टीवी, सोने का लॉकेट, सात पीतल की थाली, चांदी का पायल, तीन चांदी का सिक्का, अमेरिकल घड़ी, पीतल का डब्बू तांबा का जलपात्र, ड्रील मशीन का किट बॉक्स, दो म्यूजिक सिस्टम, चार मोबाइल फोन, रिमोट वाली खिलौना गाड़ी, टार्च, छोटा बैग, दो पर्स, बल्सर बाइक, साबल, दस हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

रांची: पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह ने रांची के ग्रामीण इलाके में पुलिस की नींद उड़ा दी थी. यह गिरोह कबाड़ी वाला और मजदूर बनकर घरों की रेकी किया करते थे और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के दस सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें एक एंग्लो इंडियन भी शामिल है. गिरोह का सरगना निकेश कुमार गुप्ता उर्फ नितेश है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: सड़क हादसे में महिला सिपाही की मौत, सिर से गुजर गया था पहिया

मैनुअल तरीके से गिरोह का पर्दाफाश

गिरोह के गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाना सहित सभी तकनीक सहारा लेकर पुलिस हार चुकी थी. आखिर इसका खुलासा करने में पुलिस का मैनुअल सोर्स काम आया और सभी को एक-एक कर अलग-अलग जगहों से दबोच लिए गया. यह गिरोह मजदूर, फेरीवाला, पेंटर सहित अलग-अलग काम में लगकर पहले घरों की रेकी करता था. उसके बाद संबंधित घरों में धावा बोलता है. गिरोह के सदस्य अपने साथ टाॅर्च, ड्रिल मशीन, कटर मशीन सहित पूरा टुल किट साथ रखते थे.

एंग्लो इंडियन भी गिरफ्तार

गिरोह में एंग्लो इंडियन और मद्रासी भी शामिल है. एंग्लो इंडियन मैक्लुस्कीगंज में बसे एंग्लो इंडियंस परिवार का सदस्य हैं. इस गिरोह का खुलासा करते हुए रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि गरोह का खुलासा करने के लिए टेक्निकल टीम को अलग करते हुए मैनुआल सोर्स लगाया गया, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए लगी थी, इससे पूरे गिरोह की भूमिका सामने आई और दबोच लिए गए.

इसे भी पढे़ं: पटना से कोलकाता जा रही यात्री बस कोडरमा में दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत 18 यात्री घायल

हर समय अलग-अलग लोग निकलते थे चोरी करने

गिरोह के लोगों ने चोरी की घटनाओं के लिए पूरा सिस्टम सेट कर रखा था. हर बार चोरी के लिए अलग-अलग टीम निकलती थी. चोरी के लिए अलग-अलग काम बंटे गए थे. कोई टॉर्च दिखाता था, कोई ड्रिल करता था. कोई कटर मशीन से गेट, ताला या अन्य सामान काटता था. इस गिरोह को पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा था.

ये सामान हुए बरामद

32 इंच का एलईडी टीवी, सोने का लॉकेट, सात पीतल की थाली, चांदी का पायल, तीन चांदी का सिक्का, अमेरिकल घड़ी, पीतल का डब्बू तांबा का जलपात्र, ड्रील मशीन का किट बॉक्स, दो म्यूजिक सिस्टम, चार मोबाइल फोन, रिमोट वाली खिलौना गाड़ी, टार्च, छोटा बैग, दो पर्स, बल्सर बाइक, साबल, दस हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Feb 15, 2021, 6:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.