रांची: राजधानी के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. राजधानी में शनिवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस देखा गया. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी आसमान में किसी तरह के सिस्टम नहीं बन रहे हैं, जिस कारण गर्मी में बढ़ोतरी देखी जाएगी.
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले तीन-चार दिन में राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर देखा जा सकता है, तो वहीं पलामू, चतरा, गढ़वा इलाके में लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है. अनुमान लगाया जा रहा था कि लॉकडाउन में लोगों की कम आवाजाही और गाड़ियों के कम परिचालन होने के कारण कहीं न कहीं तापमान में कमी देखी जाएगी. शनिवार के तापमान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मई महीने में राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में भी गर्मी चरम पर होगी.
इसे भी पढे़ं:- रांची जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में पहुंचा, DC ने टीम को दिया श्रेय
वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बिजली बार-बार कट जाने के कारण इस लॉकडाउन में लोग घरों में गर्मी से परेशान दिख रहे हैं.