रांचीः आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने बेटों बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ पहुंची. वो रिम्स में इलाज करा रहे अपने पति से मुलाकात करने रिम्स पहुंची और उनका हालचाल जाना.
इसे भई पढे़ं: लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
लालू यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं. फिलहाल रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. गुरुवार को उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को रिम्स उनका टेस्ट कराया गया. शुक्रवार की सुबह उनसे उनकी बेटी मीसा भारती ने भी मुलाकात की थी.