रांची: चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन की खबर के बाद परिवार के लोगों को चिंता है. लालू प्रसाद यादव के बेहतर इलाज को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. इस दौरान उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले जाने को लेकर चर्चा की गई. मौके पर उनके साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें
कार्यकर्ताओं को चिंता
लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन की खबर के बाद रिम्स के मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई. बैठक के बाद तय किया गया कि लालू यादव को एम्स में इलाज के लिए ले जाया जा सकता है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में ही है. दूसरी तरफ परिवार और आरजेडी कार्यकर्ताओं में लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है.