रांची: शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से नियमावली में त्रुटि दूर कर शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण करने की मांग की है. एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से लेकर राज्य के वित्त मंत्री तक गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कनहरी पहाड़ के जंगली क्षेत्र में लगी आग, काबू पाने में जुटी वन विभाग की टीम
गृह जिला में स्थानांतरित करने की मांग
राज्य में ऐसे करीब 7000 शिक्षक हैं, जो प्रारंभिक शिक्षक के रूप में गृह जिला से 300 से 400 किलोमीटर दूर दूसरे जिले में कार्यरत हैं. यह शिक्षक अपनी परेशानी से अवगत कराते हुए राज सरकार से लगातार गृह जिला में स्थानांतरित करने की गुहार लगा रहे हैं. दरअसल प्रारंभिक शिक्षक नियमावली में खामियों के कारण इन शिक्षकों का तबादला अब तक गृह जिला में नहीं हो पाया है.
शिष्टमंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
प्रेम प्यारेलाल के नेतृत्व में एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री सचिवालय में अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए शिष्टमंडल ने शिक्षक नियमावली में सुधार कर शिक्षकों को गृह जिला में स्थानांतरित करने का आग्रह किया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के समक्ष भी शिक्षकों ने अपना दुखड़ा सुनाया और कहा कि इससे सरकार को कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा. मंत्री रामेश्वर उरांव ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वे बात करेंगे.