रांची: शहर के मोरहाबादी मैदान में शनिवार से शुरू हो रहे व्यापार मेले में लोगों को आयकर सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी. विभाग के आउटरीच कार्यक्रम के तहत मेले के तीसरे हैंगर में आयकर विभाग की ओर से टैक्स पेयर्स लॉन्ज बनाया गया है.
मोरहाबादी मैदान में शुरु होने वाला व्यापार मेले में आयकर विभाग की ओर से टैक्स पेयर्स लांज का उद्घाटन शुक्रवार को आयकर के एडीजी संदीप गोयल ने किया. इस मौके पर एडीजी ने कहा कि यह आउटरीच कार्यक्रम के तहत इस लांज की शुरुआत की गई है. यहां लोगों को आयकर संबंधी समुचित जानकारी एक ही जगह दी जाएगी. मौके पर मौजूद हजारीबाग के पीसीआईएफ आर बाला नायक ने बताया कि ना केवल यहां लोगों को जानकारी दी जाएगी बल्कि यहां लोगों से आयकर संबंधी परेशानी भी पूछी जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
नुक्कड़ नाटक से किया जाएगा जागरुक
उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर संदीप गोयल ने बताया कि यहां लोगों को टैक्स के प्रति जागरुक करने के लिए अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित किए जाएंगे. यहां नुक्कड़ नाटक में कलाकारों की टीम लोगों को टैक्स से होने वाले नफा-नुकसान और समय से टैक्स भर पर देश के विकास में योगदान की जानकारी देगी. वहीं लोगों को जागरुक करने के लिए यहां अलग-अलग वीडियो गेम की भी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें- टेरर फंडिंग: संजय जैन की याचिका पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, 2 सप्ताह में समेशन फाइल करने के आदेश
पैन सुविधा की भी है व्यवस्था
आयकर एडीजी ने बताया कि व्यापार मेले में लोगों को पैन सुविधा, पैन से आधार लिंकिंग, रिटर्निंग फाइल करने आदि की भी सुविधा मिलेगी. ऑन द स्पॉट लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा लोगों की दिलचस्पी को बढ़ाने के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है. मौके पर आयकर ऑफिस रांची के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.