ETV Bharat / state

रांचीः अरगोड़ा गहना लूट कांड में पुलिस को एक और कामयाबी,  तैकिर के घर से पिस्टल और रिवाल्वर बरामद

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 11:27 PM IST

रांची के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी तौकीर आलम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने 25 मार्च को 25 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई है.

रांची
लूटकांड के मुख्य आरोपी तौकीर गिरफ्तार

रांचीः अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी तौकीर आलम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने 25 मार्च को 25 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. बरामद हथियार के बल पर ही तौकीर गैंग ने 25 लाख के जेवरात की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि अरगोड़ा थाने की पुलिस ने 28 मार्च को ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी तौकीर फरार था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची जेवरात लूटकांडः कुख्यात तौकीर गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, सात गिरफ्तार, 25 लाख का माल बरामद

तैकिर के घर से मिले हथियार
अरगोड़ा पुलिस ने लूट के 25 लाख के गहने बरामद करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन घटना में प्रयोग किए गए हथियार की बरामदगी नहीं हुई थी. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तौकीर के घर से छापेमारी के दौरान एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है.

हरमू में बनी थी लूट की प्लानिंग
25 लाख के जेवरात लूट की योजना 14 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी तैकिर आलम ने बनाई थी. तौकीर ने जेवरात लूटने की प्लानिंग की. इसको लेकर असलम अंसारी, करण सिंह, हरि गोप, दानिश मजहर और जतिश ने हरमू चौक स्थित एक होटल में बैठक किया, जिसमें लूटने से लेकर भागने तक की योजना बनाई गई थी.

असलम, तौकीर और करण ने दिया था लूटकांड को अंजाम
लूट की योजना बनाने के बाद 25 मार्च की सुबह सातों अपराधी रांची के चुटिया रेलवे स्टेशन से ही जेवर कारोबारी की रेकी करने लगे. इस दौरान सभी एक दूसरे के साथ फोन पर संपर्क में थे. वहीं, चोरी के बाईक पर असलम, तौकीर और करण जेवर कारोबारी के पीछा स्टेशन से ही करने लगे और सहजानंद चौक बिजली कार्यालय वाली गली में सुनसान जगह देख कर तीनों ने जेवर कारोबारी से हथियार के बल पर 25 लाख के गहने लूट फरार हो गया.

14 वर्ष से तौकीर चल रहा था फरार
राजधानी रांची में कई बड़े हत्याकांड के आरोपी तौकीर आलम पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था. साल 2009 में रांची के जाने-माने कोयला कारोबारी धानुका की हत्या, नामकुम थाना क्षेत्र में दो भाइयों की हत्या आदि कांड में शामिल है. लूटकांड में तौकीर के नाम आने के बाद पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी और तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई.

रांचीः अरगोड़ा थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी तौकीर आलम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने 25 मार्च को 25 लाख रुपये की ज्वेलरी लूटकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है. बरामद हथियार के बल पर ही तौकीर गैंग ने 25 लाख के जेवरात की लूट को अंजाम दिया था. हालांकि अरगोड़ा थाने की पुलिस ने 28 मार्च को ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए लूटकांड में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी तौकीर फरार था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंःरांची जेवरात लूटकांडः कुख्यात तौकीर गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, सात गिरफ्तार, 25 लाख का माल बरामद

तैकिर के घर से मिले हथियार
अरगोड़ा पुलिस ने लूट के 25 लाख के गहने बरामद करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन घटना में प्रयोग किए गए हथियार की बरामदगी नहीं हुई थी. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तौकीर के घर से छापेमारी के दौरान एक पिस्टल और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है.

हरमू में बनी थी लूट की प्लानिंग
25 लाख के जेवरात लूट की योजना 14 साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी तैकिर आलम ने बनाई थी. तौकीर ने जेवरात लूटने की प्लानिंग की. इसको लेकर असलम अंसारी, करण सिंह, हरि गोप, दानिश मजहर और जतिश ने हरमू चौक स्थित एक होटल में बैठक किया, जिसमें लूटने से लेकर भागने तक की योजना बनाई गई थी.

असलम, तौकीर और करण ने दिया था लूटकांड को अंजाम
लूट की योजना बनाने के बाद 25 मार्च की सुबह सातों अपराधी रांची के चुटिया रेलवे स्टेशन से ही जेवर कारोबारी की रेकी करने लगे. इस दौरान सभी एक दूसरे के साथ फोन पर संपर्क में थे. वहीं, चोरी के बाईक पर असलम, तौकीर और करण जेवर कारोबारी के पीछा स्टेशन से ही करने लगे और सहजानंद चौक बिजली कार्यालय वाली गली में सुनसान जगह देख कर तीनों ने जेवर कारोबारी से हथियार के बल पर 25 लाख के गहने लूट फरार हो गया.

14 वर्ष से तौकीर चल रहा था फरार
राजधानी रांची में कई बड़े हत्याकांड के आरोपी तौकीर आलम पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था. साल 2009 में रांची के जाने-माने कोयला कारोबारी धानुका की हत्या, नामकुम थाना क्षेत्र में दो भाइयों की हत्या आदि कांड में शामिल है. लूटकांड में तौकीर के नाम आने के बाद पुलिस गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी और तौकीर के घर से ही गिरफ्तारी की गई.

Last Updated : Apr 4, 2021, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.