जमशेदपुरः टाटा स्टील ने अपनी सहयोगी कंपनी जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज) कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रही है. इस कड़ी में शनिवार को टाटा स्टील ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना महामारी से निपटने के लिए दस करोड़ रुपए दिए है. टाटा स्टील ने झारखंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दस करोड़ की राशि दी है.
कोरोना की जंग में टाटा स्टील ने बढ़ाया हाथ, झारखंड सरकार को दिए 10 करोड़ रुपए
कोरोना की जंग से लड़ने के लिए टाटा स्टील ने झारखंड सरकार को दस करोड़ रुपए दिए. इस राशि का उपयोग झारखंड सरकार कोरोना महामारी से लड़ने के लिए करेगी.
http://10.10.50.75:6060//finalout2/jharkhand-nle/thumbnail/04-April-2020/6665181_517_6665181_158601टाटा स्टील ने बढ़ाया हाथ9771417.png
जमशेदपुरः टाटा स्टील ने अपनी सहयोगी कंपनी जुस्को (टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज) कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर कोरोना वायरस की लड़ाई लड़ रही है. इस कड़ी में शनिवार को टाटा स्टील ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना महामारी से निपटने के लिए दस करोड़ रुपए दिए है. टाटा स्टील ने झारखंड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दस करोड़ की राशि दी है.