रांचीः तनुश्री दत्ता का नाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मॉडल से अभिनेत्री बनी तनुश्री की राहें बॉलीवुड में इतनी आसान नहीं थी. संघर्ष भरी राहों को पार कर तनुश्री ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. आज उनके जन्म दिन पर उनसे जुड़े कॉट्रोवर्सी, कैरियर और निजी जीवन पर डालते हैं एक नजर.
19 मार्च 1984 में जमशेदपुर, झारखंड के एक बंगाली परिवार में हुआ था. तनुश्री ने शुरूआती पढाई DBMS इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर से ही की. जिसके बाद पुणे के जूनियर कॉलेज से बीकॉम में प्रवेश लिया, लेकिन फ्यूचर की इस अभिनेत्री का मन पढाई में कहां लगने वाला था. इसलिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ मॉडलिंग की राह अपना ली. तनुश्री ने रंगमंच पर भी काम किया. साल 2004 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जिसने के बाद साल 2004 मिस यूनिवर्स ब्यूटी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.
संघर्ष के बाद मिली सफलता
इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद तनुश्री को फिल्म मिलने शुरू हुए. पहली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' (2005) इमरान हाशमी के साथ बनाया. जिसमें अपने बोल्ड अंदाज के कारण तनुश्री को आलोचना भी झेलनी पड़ी. साल 2005 से 2010 तक उन्होंने कई हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
मीटू अभियान के जरिए खोला 'चरित्रवान' लोगों का पॉल
तनुश्री ने थाने और महिला आयोग में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर बॉलीवुड के चरित्रवानों में गिने जाने वालों पर वार किया है. चर्चित मीटू अभियान से जुड़ी तनुश्री ने लिखित शिकायत में नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान अभिनेता नाना पाटेकर ने यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी.
तनुश्री के चाचा चाची प्यार से कहते हैं चुमकी
तनुश्री के चाचा चाची तनुश्री को प्यार से चुमकी कहते हैं. उन्होंने अपने गोद में खिलाया है. तनुश्री बचपन से बहुत ही शांत स्वभाव की थी. चाचा चाची ने जन्मदिन पर भगवान से प्रार्थना कि है कि वो जहां भी रहे सही सलामत रहे. तनुश्री झारखंड की बेटी है बॉलीवुड में काम कर उन्होनें झारखंड का नाम रोशन किया है.