रांची: 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. दोनों टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी तैयारियों के बारे जानकारी दी. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तरफ से मिशेल सैंटनर ने कहा कि 20-20 मैच निश्चित रूप से रोमांचित होगा. मैच को लेकर उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है, उनके बॉलर और बैट्समैन दोनों ने प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया है. वहीं उन्होंने कहा कि रांची के बारे में उन्होंने काफी सुना है क्योंकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह होमटाउन है.
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ T20: इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम पहुंची JSCA स्टेडियम, जमकर की प्रैक्टिस
वहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है. 26 जनवरी को उनके सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया है. हार्दिक पांड्या ने बताया कि मैच के दिन किस रणनीति के साथ हमें उतरना है, इसको लेकर सारी चर्चा कर ली गई है. जिसे वह अभी नहीं बता सकते, लेकिन खिलाड़ियों को सभी तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि मैदान में कोई चूक ना हो. वहीं उन्होंने बताया कि जिस तरह से वनडे इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने जीत प्राप्त की है, उसी प्रकार T20 मैच में भी अच्छा प्रदर्शन हो और भारत उसी प्रकार से जीते ताकि देश का नाम अव्वल नंबर पर बना रहे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या वो महेंद्र सिंह धोनी के घर गए तो उन्होंने कहा कि माही के घर वह गए और वहां पर मिल कर आए, उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि जब भी वह किसी शहर में क्रिकेट खेलने जाते हैं तो प्रैक्टिस और मैच के अलावा घूमने का मौका नहीं मिलता है लेकिन रांची ही एक ऐसा शहर है जहां पर माही रहते हैं. हार्दिक पांड्या ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के रहने से उन्हें रांची में घूमने का मौका मिल जाता है.
वही मैच को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की टीम वनडे इंटरनेशनल और T20 इंटरनेशनल दोनों के लिए बहुत ही मजबूत टीम है. इसलिए मैच जीतने के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा, तभी जाकर रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर भारतीय टीम बेहतर रिजल्ट हासिल कर पाएगी.