रांची: आरयू के सिंडिकेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर सहमति दी गई है. रांची विश्वविद्यालय के मौलाना आजाद सीनेट हॉल में सिंडिकेट की बैठक रांची विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की प्रोन्नति, सिंडिकेट मेंबरों का सेवा विस्तार, रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसरों के रिटायरमेंट की उम्र की सेवा विस्तार देने की मांग पर भी सहमति बनी है.
इसे भी पढे़ं: किसान संगठनों के आह्वान पर वामदलों का राजभवन मार्च, तीन सदस्यीय शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात
रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में सेवा विस्तार और सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग पर भी सहमति बनी है. इस मुद्दे पर झारखंड छात्र मोर्चा के प्रतिनिधियों ने सिंडिकेट की बैठक का बाहर विरोध किया. छात्र मोर्चा की मांग है कि यदि इसी तरह से उम्र सीमा बढ़ाई जाएगी, सेवा विस्तार दिया जाएगा तो आने वाली पीढ़ी क्या करेगी.