ETV Bharat / state

स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती, राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन - झारखंड में मनाया गया स्वामी विवेकानंद का 158वीं जयंती

स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर रांची, सिमडेगा और गिरिडीह में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया और स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

swami vivekananda birth anniversary celebrated in jharkhand
स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:17 PM IST

रांची/सिमडेगा/गिरिडीहः 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती है. इस दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं झारखंड में भी युवा दिवस मनाया गया. राजधानी रांची समेत सिमडेगा, गिरिडीह के साथ-साथ सभी जिलों में भी युवा दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सिमडेगा में जरूरतमंदों के बीच कंबल और फल का वितरण किया गया.

आरयू में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से प्रशासनिक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू में भी इस विशेष दिवस को मनाया गया. स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि जब पूरा विश्व परस्पर ऊंच-नीच के विद्वेश से प्रभावित होकर धार्मिक पूर्वाग्रहों से ग्रसित हो चुका था, ऐसे कालखंड में विवेकानंद के प्रेरक, प्रभावी और तार्किक नेतृत्व ने पूरे मानव समुदाय में विश्व बंधुत्व की भावना का प्रबल प्रवाह किया. शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में मात्र 5 मिनट का अवसर पाकर अपने ओजस्वी व्यक्तित्व से स्वामी विवेकानंद ने बताया कि ईश्वर की एकता और सर्वधर्म, समभाव की जो आधारशिला रखी, उसी आधारशिला पर भविष्य का मानव कल्याण निहित है.

इसे भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग


सिमडेगा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बीजेपी की ओर से सिमडेगा जिला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की अपील की. मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन देश और देशवासियों के प्रति समर्पित था. वहीं गोसाईं टोली में भाजपा की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल और फल का वितरण किया गया.

वहीं जिला के कोलेबिरा जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्राचार्य बीपी गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है.


गिरिडीह के रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाई गई जयंती
गिरिडीह से बगोदर स्थित स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक देवनाथ शास्त्री उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व के मानचित्र में भारत को उस समय पहचान दिलाई थी, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, देश आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, समाजिक रूप से पिछडा हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश संपन्न है, ऐसे में युवाओं को आगे आने की जरूरत है, ताकि देश की पहचान विश्व के मानचित्र में हमेशा बनी रहे.

रांची/सिमडेगा/गिरिडीहः 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती है. इस दिन को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं झारखंड में भी युवा दिवस मनाया गया. राजधानी रांची समेत सिमडेगा, गिरिडीह के साथ-साथ सभी जिलों में भी युवा दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सिमडेगा में जरूरतमंदों के बीच कंबल और फल का वितरण किया गया.

आरयू में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से प्रशासनिक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वहीं रांची विश्वविद्यालय और डीएसपीएमयू में भी इस विशेष दिवस को मनाया गया. स्वामी विवेकानंद की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि जब पूरा विश्व परस्पर ऊंच-नीच के विद्वेश से प्रभावित होकर धार्मिक पूर्वाग्रहों से ग्रसित हो चुका था, ऐसे कालखंड में विवेकानंद के प्रेरक, प्रभावी और तार्किक नेतृत्व ने पूरे मानव समुदाय में विश्व बंधुत्व की भावना का प्रबल प्रवाह किया. शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में मात्र 5 मिनट का अवसर पाकर अपने ओजस्वी व्यक्तित्व से स्वामी विवेकानंद ने बताया कि ईश्वर की एकता और सर्वधर्म, समभाव की जो आधारशिला रखी, उसी आधारशिला पर भविष्य का मानव कल्याण निहित है.

इसे भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग


सिमडेगा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर बीजेपी की ओर से सिमडेगा जिला में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं से स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने की अपील की. मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन देश और देशवासियों के प्रति समर्पित था. वहीं गोसाईं टोली में भाजपा की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल और फल का वितरण किया गया.

वहीं जिला के कोलेबिरा जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर प्राचार्य बीपी गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है और उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है.


गिरिडीह के रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाई गई जयंती
गिरिडीह से बगोदर स्थित स्वामी रामकृष्ण विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. इस मौके पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक देवनाथ शास्त्री उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व के मानचित्र में भारत को उस समय पहचान दिलाई थी, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, देश आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, समाजिक रूप से पिछडा हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश संपन्न है, ऐसे में युवाओं को आगे आने की जरूरत है, ताकि देश की पहचान विश्व के मानचित्र में हमेशा बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.