रांचीः राजधानी के बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की 33 फीट ऊंचा कांस्य प्रतिमा का अनावरण 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री ने किया था. रांची की यह सबसे ऊंची प्रतिमा है, लेकिन अनावरण के बाद भी यह आम लोगों के लिए सुचारू रूप से नहीं खोला गया है.
इस दिशा में पर्यटन विभाग के द्वारा तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही प्रतिमा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. लोग यहां पर आकर स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पढ़ सकेंगे और जान सकेंगे.
झारखंड पर्यटन विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रतिमा की देखरेख के लिए कन्याकुमारी रामकृष्ण मिशन की एक संस्था को जिम्मा दिया गया है. जिसको लेकर विभाग के द्वारा प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आम लोग स्वामी विवेकानंद की मूर्ति और उनके जीवनी और जीवन गाथा को जान सकेंगे. मंत्री ने बताया कि तालाब के चारों ओर बाउंड्री और सौंदर्यीकरण का कार्य नगर विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जो जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. इसके बाद आम लोग यहां पर भ्रमण करने के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अवलोकन भी कर सकेंगे.