रांची: रक्षाबंधन को लेकर जिले में हर तरफ उत्साह का माहौल है. वहीं बाजारों में भी खासा रौनक देखा जा रहा है. एक से बढ़कर एक मोतियों की राखी इस बार बाजार में उपलब्ध है. बच्चों के लिए भी कई कार्टून करैक्टर से जुड़ी राखियां आकर्षित कर रही हैं.
बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए हैं उत्सुक
भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर रांची में स्वदेशी राखी का काफी डिमांड है. बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, इस अवसर पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ खास सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे हैं.
बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां हैं उपलब्ध
रक्षाबंधन पर युवा, बुजुर्गों के अलावा बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखा जा रहा है. अलग-अलग तरह के राखी बाजार में उपलब्ध हैं. युवाओं के लिए मोतियों की एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए बाजार में सबसे अधिक क्रेज डोरेमोन, पोकेमोन, स्पिनर, मोटू-पतलू, पब्जी लाइट राखी और मशीनगन जैसे कई कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर दे दी जान
5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध
रांची के अपर बाजार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर राखी बेची जा रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध है. इस बार लोग चाइनीज राखियों से परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार बाजार में स्वदेशी राखियों की डिमांड देखी जा रही है.