ETV Bharat / state

रांची में स्वदेशी राखी की डिमांड, बच्चों के लिए आकर्षक राखियां उपलब्ध - रांची के अप्पर बाजार

रांची में रक्षाबंधन को लेकर राखी बाजार सजा हुआ है. सभी उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग तरह की राखियां उपलब्ध है. खासतौर पर बच्चों के लिए कार्टून करैक्टर से जुड़ी तरह-तरह की राखियां उपलब्ध है.

स्वदेशी राखी
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 4:13 PM IST

रांची: रक्षाबंधन को लेकर जिले में हर तरफ उत्साह का माहौल है. वहीं बाजारों में भी खासा रौनक देखा जा रहा है. एक से बढ़कर एक मोतियों की राखी इस बार बाजार में उपलब्ध है. बच्चों के लिए भी कई कार्टून करैक्टर से जुड़ी राखियां आकर्षित कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए हैं उत्सुक

भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर रांची में स्वदेशी राखी का काफी डिमांड है. बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, इस अवसर पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ खास सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे हैं.

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां हैं उपलब्ध

रक्षाबंधन पर युवा, बुजुर्गों के अलावा बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखा जा रहा है. अलग-अलग तरह के राखी बाजार में उपलब्ध हैं. युवाओं के लिए मोतियों की एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए बाजार में सबसे अधिक क्रेज डोरेमोन, पोकेमोन, स्पिनर, मोटू-पतलू, पब्जी लाइट राखी और मशीनगन जैसे कई कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर दे दी जान

5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध

रांची के अपर बाजार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर राखी बेची जा रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध है. इस बार लोग चाइनीज राखियों से परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार बाजार में स्वदेशी राखियों की डिमांड देखी जा रही है.

रांची: रक्षाबंधन को लेकर जिले में हर तरफ उत्साह का माहौल है. वहीं बाजारों में भी खासा रौनक देखा जा रहा है. एक से बढ़कर एक मोतियों की राखी इस बार बाजार में उपलब्ध है. बच्चों के लिए भी कई कार्टून करैक्टर से जुड़ी राखियां आकर्षित कर रही हैं.

देखें पूरी खबर

बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए हैं उत्सुक

भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर रांची में स्वदेशी राखी का काफी डिमांड है. बहने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, इस अवसर पर भाई भी अपनी बहनों को कुछ खास सरप्राइज देने की तैयारी कर रहे हैं.

बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां हैं उपलब्ध

रक्षाबंधन पर युवा, बुजुर्गों के अलावा बच्चों की पसंद का भी ख्याल रखा जा रहा है. अलग-अलग तरह के राखी बाजार में उपलब्ध हैं. युवाओं के लिए मोतियों की एक से बढ़कर एक डिजाइन की राखी उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए बाजार में सबसे अधिक क्रेज डोरेमोन, पोकेमोन, स्पिनर, मोटू-पतलू, पब्जी लाइट राखी और मशीनगन जैसे कई कार्टून कैरेक्टर से जुड़ी राखियां उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी ने कुएं में कूदकर दे दी जान

5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध

रांची के अपर बाजार के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में स्टॉल लगाकर राखी बेची जा रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 2 हजार तक की राखियां उपलब्ध है. इस बार लोग चाइनीज राखियों से परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बार बाजार में स्वदेशी राखियों की डिमांड देखी जा रही है.

Intro:रांची.

भाई-बहन का पवित्र रिश्तो का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर राजधानी रांची में चारों और उत्साह चरम पर है .वहीं बाजारों में भी खासा रौनक देखा जा रहा है .एक से बढ़कर एक मोतियों के स्वदेशी राखी इस बार बाजार में उपलब्ध है. बच्चों के लिए भी कई कार्टून करैक्टर से जुड़ी राखियां खासा आकर्षित कर रही है.


Body:इस बार बाजार में स्वदेशी राखी का खासा डिमांड है .भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर चारों और उत्साह देखा जा रहा है. बहने जहां भाइयों की कलाई में राखी बांधने को लेकर उत्सुक और इंतजार में है तो वहीं भाई भी अपने बहनों को कुछ खास सरप्राइज़ देने की तैयारी में है .इसी के साथ राजधानी रांची के बाजारों में रौनक देखी जा रही है .रक्षाबंधन को लेकर रांची का बाजार सज धज कर तैयार है .हर तरफ राखिया ही नजर आ रही है .युवा ,बुजुर्गों के अलावे बच्चों का पसंद का भी ख्याल रखा गया है. कई वैरायटी के राखी बाजार में उपलब्ध है युवाओं के लिए जहां मोतियों की राखी एक से बढ़कर एक डिजाइन में उपलब्ध है. बच्चों के लिए बाजार में सबसे अधिक क्रेज़ डोरेमोन, पोकेमोन, स्पिनर ,मोटू ,पतलू ,पब्जी लाइट, मशीनगन जैसे कार्टून कैरेक्टर की राखियां मुहैया करवाई जा रही है .

बाइट -विजय शर्मा ,राखी विक्रेता

बाइट-कृती राज।
बाइट- रोज रानी।






Conclusion:रांची के अप्पर बाजार के अलावे विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों राखियों के स्टॉल लगाकर राखी बेची जा रही है. बाजार में 5 रुपये से लेकर 2 हज़ार तक की राखियां उपलब्ध है .हालांकि इस बार लोग चाइनीस राखियों से परहेज करते भी नजर आ रहे हैं .स्वदेशी राखियों का डिमांड इस बार बाजार में देखी जा रही है. इधर बहनें अपनी भाइयों की कलाई में राखी बांधने को लेकर आतुर दिख रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.