रांचीः झारखंड सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कैश कांड में ईडी ने शुक्रवार को कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ को लेकर बुलाया था. लेकिन इरफान अंसारी ईडी दफ्तर नहीं पहुचे. दोपहर को इरफान अंसारी ने अपने पीए और वकील के माध्यम से ईडी को पत्र भेज कर दो सफ्ताह का समय मांगा है.
यह भी पढ़ेंः कैश कांडः कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी करेंगे ईडी के सवालों का सामना, शुक्रवार होगी पेशी
शुक्रवार को दिन के 11 बजे कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी को ईडी के सवालों का सामना करने के लिए ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचना था. लेकिन अचानक इरफान अंसारी की तबीयत खराब हो गई. शुक्रवार को दिन के 11 बजे तक इरफान ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. हालांकि, 12 बजे वकील और पिए ईडी दफ्तर पहुंचे और समय की मांग की. इरफान के पिए और उसके साथ आए दो वकील ईडी दफ्तर के अंदर गए और वहां लगभग 10 मिनट तक रुकने के बाद बाहर निकले. इरफान के पीए ने बताया कि विधायक इरफान अंसारी की तबीयत नासाज है. इसीलिए उन्होंने मेडिकल ग्राउंड के आधार दो सफ्ताह का समय मांगा है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना ईडी के ऑफिशल मेल से दी है. इसके साथ ही उपस्थित होकर आवेदन भी दिया है.
इरफान अंसारी के वकीलों के अनुसार पूछताछ से दो सफ्ताह के लिए छूट देने के लिए आवेदन दिया गया है. अब यह देखना है कि उस पर ईडी द्वारा क्या विचार किया जाता है. अगर ईडी इसके बाद कोई और समन जारी करती है तो उस डेट पर विधायक जरूर हाजिर होंगे.
गौरतलब है कि ईडी ने कैश कांड में पूछताछ के लिए इरफान अंसारी को 13 जनवरी , राजेश कच्छप को 16 जनवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ऑफिस बुलाया है. ईडी ने इस मामले में तीनों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है. इस मामले में बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल का बयान ईडी ने 24 दिसंबर को दर्ज किया था. अनूप से ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी.
पिछले साल 30 जुलाई को हावड़ा में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की गिरफ्तारी हुई थी. इन तीनों विधायकों के पास से 48 लाख रुपये बरामद हुए थे. इस मामले में अनूप सिंह के बयान पर अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर 31 जुलाई को दर्ज कराई गई थी. इसके बाद तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था. बाद में तीनों को जमानत मिल गई. इस मामले में कोलकाता पुलिस की सीआईडी भी जांच कर रही थी. ईडी ने इस मामले में 9 नवंबर को ईसीआईआर दर्ज कर मनी लाउंड्रिंग के मामलों की जांच शुरू की है.
अनूप सिंह ने दो बार झारखंड में सरकार गिराने की कोशिश और कांग्रेस विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. 31 जुलाई को अरगोड़ा थाना में जीरो एफआईआर दर्ज कराने से पहले 21 जुलाई 2021 को भी सरकार गिराने की साजिश से जुड़ा केस दर्ज कराया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को होटल ली लैक से गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा था. हालांकि तब किसी के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं की गई थी.