सहरसा: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले मेंं आरजेडी विधायक ने विवादित बयान दिया है. अपने विधायक फंड से बने योजना का उद्घाटन करने पहुंचे आरजेडी विधायक अरुण यादव ने अभिनेता सुशांत सिंह के राजपूत होने को लेकर विवादित टिप्पणी की.
सुशांत, राजपूत था ही नहीं-अरुण यादव
विधायक ने कहा कि सुशांत राजपूत था ही नहीं, आप बुरा न माने. राजपूत महाराणा प्रताप की संतान होते हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप राजपूतों के पुरखा हैं. वो यादवों के भी पुरखा हुआ करते थे. सुशांत राजपूत नहीं था, महाराणा प्रताप की संतान कभी आत्महत्या नहीं कर सकती. वो राजपूत था, तो उसको मुकाबला करना चाहिए था. विधायक ने कहा कि वैसे इस मामले में सीबीआई जांच हो ही रही है, वह अपना काम कर रही है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना को मात देकर रांची पहुंचे शिबू सोरेन, सीएम हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
राजपूत होने पर सवाल
एक ओर जहां देशभर में सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनके हत्या की वजह जानना चाहते हैं. रोजाना मामला उलझता जा रहा है. सीबीआई जांच भी लगातार जारी है. दूसरी तरफ आरजेडी विधायक ने उनके राजपूत होने पर सवाल खड़ा कर एक नया विवाद पैदा कर दिया है.