रांचीः झारखंड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सूर्या सोनल सिंह को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःझामुमो का भाजपा पर पलटवार, सुप्रियो भट्टाचार्य बोले-जिम्मेदारी से भाग रही है केंद्र सरकार
प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि सूर्या सोनल सिंह झारखंड के युवाओं में लोकप्रिय हैं और प्रखर वक्ता भी हैं. वहीं, प्रवक्ता मनोनीत होने के बाद सूर्या सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा है कि पार्टी हित में लगातार कार्य रहेंगे.
शरद पवार की थी सूर्या सोनल की प्रशंसा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने सूर्या सोनल सिंह को बधाई दी है. बता दें कि कुछ माह पहले झारखंड में आयोजित पार्टी के सम्मेलन में पहली बार एनसीपी प्रमुख शरद पवार रांची पहुंचे थे. उस दौरान शरद पवार ने भी सूर्या सोनल सिंह के कार्यशैली की जमकर सराहना की थी. इसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि सूर्या सोनल को झारखंड में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दा जाएगी.