ETV Bharat / state

गुजरात से आ रहे प्रवासियों को क्वारेंटाइन करने के लिए अफसर करते रहे इंतजार, हटिया से पहले ही उतर गए प्रवासी - पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस

रांची में शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर पहुंचीं. सूरत हटिया स्पेशल ट्रेन के अधिकतर यात्री पहले के ही स्टेशनों पर उतर गए थे. जिससे हटिया में इन्हें क्वारेंटाइन करने की प्रशासन की योजना धरी की धरी रह गई. वहीं दूसरी ट्रेन के यात्री आए तो भीड़ की वजह से कोविड-19 गाइडलाइन का खूब उल्लंघन हुआ.

special trains from surat and yeshwantpur reached ranchis hatia railway station failed to control
रांची: हटिया रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी का आलम, यात्रियों की भीड़ संभालने में प्रशासन विफल
author img

By

Published : May 22, 2021, 11:51 AM IST

रांची: शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन आईं. पहली सूरत हटिया स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची, इसके बाद यशवंतपुर एक्सप्रेस पहुंची. पहली ट्रेन में झारखंड के कुल 157 यात्री सवार थे. इसमें से अधिकतर यात्री पहले ही बीच के स्टेशनों पर उतर गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए जो व्यवस्था की गई थी, वो किसी काम नहीं आई.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेसन सेंटर अब आपके वर्क प्लेस पर! जानिए नियोक्ता कैसे अपने कर्मियों को दे सकते हैं इसका लाभ


बताते चलें कि तमाम प्रवासी श्रमिकों के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर बसों की व्यवस्था हुई थी, ताकि यात्रियों को स्टेशन परिसर से निकालकर सीधे बसों में बैठाया जाए और उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाए. इस ट्रेन से हटिया स्टेशन पर कम यात्री ही उतरे. हालांकि जो भी यात्री स्टेशन पहुंचे, प्रशासन की ओर से उनकी जांच की गई और रिपोर्ट मोबाइल पर भेजे जाने की बात कही गई. जो अन्य जिलों के थे, उनके लिए स्टेशन के बाहर लगभग 10 बसें लगाई गईं थीं. लेकिन यात्री इतने कम थे कि बसों में कम ही यात्री थे. इस ट्रेन में खूंटी से तीन, कोडरमा से तीन, गुमला से एक, हजारीबाग से 14 और रांची से 59 यात्री थे. जानकारी के मुताबिक गुजरात मे तूफान प्रभावित क्षेत्रों में फंसे झारखंड के कुछ मछुआरे भी प्रदेश लौट आए हैं.

special trains from surat and yeshwantpur reached ranchis hatia railway station failed to control
यात्रियों को संभालने में प्रशासन के छूटे पसीने

नियमों का उल्लंघन

इधर, हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या काफी थी और इस भीड़ को नियंत्रित करने में एक बार फिर आरपीएफ की टीम और जिला पुलिस बल सफल नहीं हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा सका और यात्री अपने मन मुताबिक घर के लिए निकल गए. ट्रेनों में उतनी संख्या में यात्री नहीं थे, जिसे संभाला नहीं जा सकता था. लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर कोताही बरती जा रही है.

तपस्विनी एक्सप्रेस कैंसिल

बता दें कि साइक्लोन के मद्देनजर ईस्ट रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इनमें से पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस भी शामिल है. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से भी यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

रांची: शुक्रवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेन आईं. पहली सूरत हटिया स्पेशल ट्रेन प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची, इसके बाद यशवंतपुर एक्सप्रेस पहुंची. पहली ट्रेन में झारखंड के कुल 157 यात्री सवार थे. इसमें से अधिकतर यात्री पहले ही बीच के स्टेशनों पर उतर गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रियों को क्वारेंटाइन करने के लिए जो व्यवस्था की गई थी, वो किसी काम नहीं आई.

इसे भी पढ़ें- वैक्सीनेसन सेंटर अब आपके वर्क प्लेस पर! जानिए नियोक्ता कैसे अपने कर्मियों को दे सकते हैं इसका लाभ


बताते चलें कि तमाम प्रवासी श्रमिकों के लिए हटिया रेलवे स्टेशन पर बसों की व्यवस्था हुई थी, ताकि यात्रियों को स्टेशन परिसर से निकालकर सीधे बसों में बैठाया जाए और उन्हें गंतव्य स्थान के लिए भेजा जाए. इस ट्रेन से हटिया स्टेशन पर कम यात्री ही उतरे. हालांकि जो भी यात्री स्टेशन पहुंचे, प्रशासन की ओर से उनकी जांच की गई और रिपोर्ट मोबाइल पर भेजे जाने की बात कही गई. जो अन्य जिलों के थे, उनके लिए स्टेशन के बाहर लगभग 10 बसें लगाई गईं थीं. लेकिन यात्री इतने कम थे कि बसों में कम ही यात्री थे. इस ट्रेन में खूंटी से तीन, कोडरमा से तीन, गुमला से एक, हजारीबाग से 14 और रांची से 59 यात्री थे. जानकारी के मुताबिक गुजरात मे तूफान प्रभावित क्षेत्रों में फंसे झारखंड के कुछ मछुआरे भी प्रदेश लौट आए हैं.

special trains from surat and yeshwantpur reached ranchis hatia railway station failed to control
यात्रियों को संभालने में प्रशासन के छूटे पसीने

नियमों का उल्लंघन

इधर, हटिया यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या काफी थी और इस भीड़ को नियंत्रित करने में एक बार फिर आरपीएफ की टीम और जिला पुलिस बल सफल नहीं हुआ. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा सका और यात्री अपने मन मुताबिक घर के लिए निकल गए. ट्रेनों में उतनी संख्या में यात्री नहीं थे, जिसे संभाला नहीं जा सकता था. लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर कोताही बरती जा रही है.

तपस्विनी एक्सप्रेस कैंसिल

बता दें कि साइक्लोन के मद्देनजर ईस्ट रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इनमें से पुरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस भी शामिल है. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से भी यात्रियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.