रांची: एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर जमकर हमला बोला है. सुप्रियो ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इसीलिए वह कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- झारखंड आईएमए ने बाबा रामदेव को भेजा लीगल नोटिस, कहा- 14 दिन के अंदर गलती करें स्वीकार, नहीं तो होगी एफआईआर
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का वैक्सीनेशन को लेकर बयान बेतुका है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां मिलकर इस टीके का रेट तय कर रही हैं. उनका यह बयान बचकाना है कि सुप्रियो ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को जानकारी का अभाव है.
राज्य सरकार ने वैक्सीन का दाम तय नहीं किया है. केंद्र सरकार के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट और को-वैक्सीन के निर्माता भारत बायोटेक ने कहा है कि हम केंद्र को 150 रुपये में वैक्सीन देंगे लेकिन राज्य सरकारों को 400- 600 रुपये में देंगे और व्यवसायिक हॉस्पिटल को उससे भी ज्यादा दाम में बेचेंगे.
बाबूलाल मरांडी को नहीं है जानकारी
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी मानसिक तौर पर सही नहीं है. उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. बाबूलाल मरांडी बिसलरी बोतल की तुलना वैक्सीन से करते हैं. कहते हैं कि फाइव स्टार होटल में अलग दाम होता है. फुटपाथ में अलग दाम होता है. बाबूलाल विदेश जाते हैं तो उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं होती है लेकिन झारखंड के लोग गरीब हैं. उन्होंने कहा कि दवाई कैल्पोल कश्मीर में जिस दाम में बिकता है उसी दाम में कन्याकुमारी में भी बिकता है जो गैस की दवाई अरुणाचल प्रदेश में जिस दाम पर बिक रही है दूसरे प्रदेश में भी उसी दाम में बिकती है. बाबूलाल मरांडी में जानकारी का अभाव है.
सुप्रियो ने कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के अधिकतर नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं. बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. भाजपा के नेता झांसा देकर बाबूलाल को बरगला कर रखा है. मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पहल करना चाहिए राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका इलाज करवाया जाए और सही जानकारी दी जाए.