रांची: दूसरे दिन भी राजधानी की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. सोमवार को रुक्का डैम से जलापूर्ति नहीं होने के कारण कई इलाके में वाटर सप्लाई बाधित रही. रुक्का डैम पाइपलाइन में मरम्मती का कार्य होने के कारण शहर की बड़ी आबादी को दूसरे दिन भी पानी नहीं मिल पाएगा.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तक मरम्मती का कार्य संपन्न हो जाएगा, उसके बाद रुक्का डैम से बूटी मोड़ को पानी भेजने का कार्य किया जाएगा. गर्मी को देखते हुए रुक्का डैम प्लांट के पाइप लाइन में मरम्मती का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- कांग्रेस ने BJP को परिणाम भुगतने की दी चेतावनी, रघुवर सरकार के अधूरे कार्यों की कर रही समीक्षा
इन इलाकों में पानी की समस्या
रातू रोड देवी मंडप रोड मधुकम पिस्का मोड़, इटकी और पंडरा रोड के अलावे हरमू रोड, किशोरगंज, पुरानी रांची, हिंदपीढ़ी, पीपी कंपाउंड, रातू रोड, न्यू मार्केट, महावीर चौक, अपर बाजार, सेवा सदन पथ, ओसीसी कंपाउंड, मेन रोड, कचहरी रोड, मोरहाबादी, करमटोली, बरियातू आदि इलाके में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.