ETV Bharat / state

तस्कर हेलमेट में छिपाकर ले जा रहा था पांच लाख का ब्राउन शुगर, खुली ओडिशा तक के सौदागरों की कुंडली

सरायकेला में ब्राउन शुगर के साथ एक सप्लायर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से पांच लाख रुपये की ब्राउन शुगर बरामद की गई है. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी हेलमेट में ब्राउन शुगर छिपाकर ले जा रहा था.

Supplier arrested with brown sugar
सरायकेला में पांच लाख की ब्राउन शुगर के साथ सप्लायर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 12:38 PM IST

सरायकेला: आरआईटी थाने की पुलिस ने कुलुपटांगा खरकई नदी किराने से गश्त के दौरान ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम शेख शेर अली बताया जा रहा है और आरोपी ओडिशा के मयूरभंज का रहने वाला है. आरोपी हेलमेट में ब्राउन शुगर छिपाकर ले जा रहा था. उसे मानगो में इसकी डिलीवरी करनी थी.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर से साथ महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस की टीम कुलुपटांगा इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. इससे पुलिस को शक हुआ और टीम पीछा करते लगी. कुछ देर बाद उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ. तस्कर के पास 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

जमशेदपुर में करना था डिलीवरी

सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बतया कि ओडिशा के रहने वाले ब्राउन शुगर तस्कर से मोबाइल और बाइक जब्त की गई है. पूछताछ में पता चला कि वह जमशेदपुर के मानगो में डिलीवरी करने जा रहा था. एसपी ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की बाजार कीमत लगभग पांच लाख रुपये है.

जानकारी देते एसपी

पुरस्कृत की जाएगी टीम

एसपी ने बताया कि कुलपटांगा के समीप गश्ती दल को देखकर तस्कर भागने लगा था. बाद में उसे पकड़कर तलाशी ली गई. इस दौरान उसके हेलमेट से ब्राउन शुगर बरामद की गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई तो जमशेदपुर के साथ-साथ जिले के कई तस्करों की जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय कर जमशेदपुर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी, ताकि तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.

एसपी ने कहा कि सरायकेला में इतनी मात्रा में कभी ब्राउन शुगर बरामद नहीं की गई थी. बड़े सप्लायर के गिरफ्तार होने से कई सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले थानेदार तंजील खान को पुरस्कृत किया जाएगा.

सरायकेला: आरआईटी थाने की पुलिस ने कुलुपटांगा खरकई नदी किराने से गश्त के दौरान ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम शेख शेर अली बताया जा रहा है और आरोपी ओडिशा के मयूरभंज का रहने वाला है. आरोपी हेलमेट में ब्राउन शुगर छिपाकर ले जा रहा था. उसे मानगो में इसकी डिलीवरी करनी थी.

यह भी पढ़ेंःसरायकेला पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर से साथ महिला ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस की टीम कुलुपटांगा इलाके में गश्त कर रही थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. इससे पुलिस को शक हुआ और टीम पीछा करते लगी. कुछ देर बाद उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ. तस्कर के पास 10.45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

जमशेदपुर में करना था डिलीवरी

सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बतया कि ओडिशा के रहने वाले ब्राउन शुगर तस्कर से मोबाइल और बाइक जब्त की गई है. पूछताछ में पता चला कि वह जमशेदपुर के मानगो में डिलीवरी करने जा रहा था. एसपी ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर की बाजार कीमत लगभग पांच लाख रुपये है.

जानकारी देते एसपी

पुरस्कृत की जाएगी टीम

एसपी ने बताया कि कुलपटांगा के समीप गश्ती दल को देखकर तस्कर भागने लगा था. बाद में उसे पकड़कर तलाशी ली गई. इस दौरान उसके हेलमेट से ब्राउन शुगर बरामद की गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की गई तो जमशेदपुर के साथ-साथ जिले के कई तस्करों की जानकारी मिली है. एसपी ने बताया कि ओडिशा पुलिस के साथ समन्वय कर जमशेदपुर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी, ताकि तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.

एसपी ने कहा कि सरायकेला में इतनी मात्रा में कभी ब्राउन शुगर बरामद नहीं की गई थी. बड़े सप्लायर के गिरफ्तार होने से कई सुराग भी मिले हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले थानेदार तंजील खान को पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2021, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.