रांचीः कोरोना संक्रमण को पूर्ण नियंत्रित करने को लेकर राज्य सरकार ने राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन (Sunday lockdown) लगाया है. लॉकडाउन का असर राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में दिखा. वहीं सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही काफी कम रही. सड़कों पर निकले युवक-युवतियां पुलिस के सामने तरह-तरह के बहाने बना रहे थे, लेकिन झूठ पकड़ा जा रहा था. इस दौरान लालपुर चौक पर युवती को पुलिस ने पकड़ा, तो दूध लाने का बहाना बनाई, लेकिन पूर्ण लॉकडाउन में दूध की दुकान बंद है. झूठ पकड़े जाने पर पुलिस ने युवती से जुर्माना लेकर घर वापस भेज दिया.
यह भी पढ़ेंःरियलिटी चेकः वीकेंड लॉकडाउन में सब्जी और मछली बाजार में सन्नाटा, नहीं पहुंचे लोग
कई लोग सड़कों पर निकले तफरी करने, पुलिस जुर्माना लेकर लौटाया
कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर अधिकतर लोग अपने घरों में थे, लेकिन एक तबका राजधानी में ऐसा भी था जो बेवजह सड़कों पर तफरी करने निकला था. बेवजह निकले लोगों को पुलिस ने पकड़ा, तो तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. हालांकि, पुलिस के सामने इन लोगों के बहाने नहीं चले और दो दर्जन से अधिक लोगों से जुर्माना वसूला गया.
वाजिब काम से निकले लोगों को नहीं हुई परेशानी
संपूर्ण लॉकडाउन के दिन वैसे लोग भी सड़कों पर निकले थे, जिसके पास वाजिब काम था. पुलिस के पूछने पर वाजिब काम बताने पर छोड़ दिया जा रहा था. स्थिति यह थी कि काम से निकले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ी, लेकिन झूठ बोलने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की.
कैसे-कैसे बहाने
राजधानी में कई लोग ऐसे पकड़े गए, जिनके बहाने की पुलिस के सामने कलई खुल गई. लालपुर चौक पर एक युवती को पुलिस ने पकड़ा, तो युवती ने कहा दूध लेने के लिए निकली है. इसका झूठ तत्काल पकड़ा गया, क्योंकि दूध की दूकान को बंद रखा गया है. इसके साथ ही कुछ लोग वैक्सीनेशन के नाम पर घरों से निकले थे, लेकिन वे लौटते समय पकड़े गए. इसकी वजह यह थी कि इन लोगों के पास वैक्सीनेशन का कोई भी साक्ष्य नहीं था.
बारिश में भी तैनात रहे पुलिसवाले
संपूर्ण लॉकडाउन के नियम को सख्ती से पालन कराने को लेकर राजधानी की सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनात की गई है, जो तेज बारिश में प्रत्येक चौक-चौराहों पर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बेवजह सड़कों पर निकले लोगों की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.