देवघरः जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चित्रपोका मध्य विद्यालय में गुरुवार को फायरिंग की घटना हुई है. स्कूल के पारा शिक्षक ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका को गोली चला दी. गोली लगने से स्कूल की प्रधानाध्यापिका चांदनी देवी घायल हो गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अब तक घटना के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं हो सका है.
घायल प्रिसिंपल ने दिया बयान
घटना के संबंध में घायल प्रधानाध्यापिका चांदनी देवी ने बताया कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की तैयारी कर रही थीं. इसी क्रम में स्कूल के पारा शिक्षक शैलेश यादव आ गए और गोली मारकर भाग गए. जिससे वह घायल हो गई हैं. वहीं फायरिंग के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. गोली चलने की आवाज सुनकर रसोइया रुक्मणि देवी और रंजु देवी कार्यालय पहुंचीं. साथ ही आसपास के ग्रामीण भी जुट गए. घटना की जानकारी मोहनपुर थाना की पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रिसिंपल चांदनी देवी को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा. जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली प्रिंसिपल के हाथ में लगी है.
आरोपी शिक्षक हिरासत में
इस संबंध में मोहनपुर थाना के प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने बताया कि आरोपी पारा शिक्षक शैलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. घटना को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले में देवघर के जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर वह डीएसपी से बात करेंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
देवघर में फायरिंग, अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या की
Crime News Deoghar: मुंह धोने के लिए घर से निकला था शख्स, सामने से चल गयी गोली, जानिए पूरा मामला
Firing in Deoghar: श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई, आशीष गिरोह के 6 गुर्गे गिरफ्तार