रांचीः ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इन दिनों हर रविवार कला के कद्रदानों का मेला लग रहा है. शहर के कोने-कोने से लोग Sunday Art Exhibition देखने खिंचे चले आ रहे हैं. पेंटिंग के कद्रदान बेशकीमती कला की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं. कद्रदानों का कहना है मोरहाबादी मैदान में चित्रकार योगेंद्र महतो की ओर से लगाई जा रही Sunday Art Exhibition में हर पेंटिंग बोलती सी नजर आती है.
ये भी पढ़ें-मिट्टी के रंगों का अनोखा संसारः कहीं रेलगाड़ी... तो कहीं हल-बैल की अनूठी चित्रकारी
रांची के मोरहाबादी मैदान में हर रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी लगाने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक है. लेकिन पैसों के अभाव में औपचारिक तौर पर चित्रकारी नहीं सीख पाया. लेकिन खुद से कैनवस पर अपनी सोच को उतारने की कोशिश करता रहा. धीरे-धीरे तस्वीर बनने लगी.
मदद मिले तो शौक को बनाऊंगा प्रोफेशन
रांची के रहने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो का कहना है कि सरकारी सहायता मिल जाय तो अपने शौक को वो व्यवसाय का रूप दे सकते हैं. इससे मैं अपने लिए तो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, कई और लोगों को साथ जोड़कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करा सकता हूं.