ETV Bharat / state

Sunday Art Exhibition Ranchi: कूंची से रंग भरते ही बोल उठती हैं तस्वीरें, मोरहाबादी मैदान में खिंचे चले आ रहे कद्रदान

रांची के मोरहाबादी मैदान में हर रविवार लगने वाली Sunday Art Exhibition के बच्चे से बड़े तक दीवाने हैं. जो चित्रकार योगेंद्र महतो की पेंटिंग देखने के लिए Sunday Painting Exhibition का गवाह बनने खिंचे चले आते हैं. पेश है पूरी रिपोर्ट

painter Yogendra Mahto
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 1:46 PM IST

रांचीः ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इन दिनों हर रविवार कला के कद्रदानों का मेला लग रहा है. शहर के कोने-कोने से लोग Sunday Art Exhibition देखने खिंचे चले आ रहे हैं. पेंटिंग के कद्रदान बेशकीमती कला की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं. कद्रदानों का कहना है मोरहाबादी मैदान में चित्रकार योगेंद्र महतो की ओर से लगाई जा रही Sunday Art Exhibition में हर पेंटिंग बोलती सी नजर आती है.

ये भी पढ़ें-मिट्टी के रंगों का अनोखा संसारः कहीं रेलगाड़ी... तो कहीं हल-बैल की अनूठी चित्रकारी


रांची के मोरहाबादी मैदान में हर रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी लगाने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक है. लेकिन पैसों के अभाव में औपचारिक तौर पर चित्रकारी नहीं सीख पाया. लेकिन खुद से कैनवस पर अपनी सोच को उतारने की कोशिश करता रहा. धीरे-धीरे तस्वीर बनने लगी.

देखें पूरी खबर

मदद मिले तो शौक को बनाऊंगा प्रोफेशन

रांची के रहने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो का कहना है कि सरकारी सहायता मिल जाय तो अपने शौक को वो व्यवसाय का रूप दे सकते हैं. इससे मैं अपने लिए तो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, कई और लोगों को साथ जोड़कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करा सकता हूं.

Sunday Art Exhibition Ranchi
योगेंद्र महतो की पेंटिंग प्रदर्शनी
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक की तस्वीर कैनवस पर बनाई रांची के चित्रकार योगेंद्र महतो ने खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक की एक से एक तस्वीरें बनाईं हैं. योगेंद्र महतो ने बताया कि वह हर रविवार को मोरहाबादी मैदान में अपनी कला की एग्जीबिशन लगाते हैं और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. योगेंद्र कहते हैं कि पहले पहले वह यूं ही बनाता था, लेकिन अब उनकी बनाई पेंटिंग लोग खरीदने लगे हैं. इससे कुछ आमदनी हो जाती है.
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
योगेंद्र की पेंटिंग के कई कद्रदानयोगेंद्र की पेंटिंग प्रदर्शनी के काफी कद्रदान हैं, तमाम लोगों को योगेंद्र की रविवार को लगने वाली पेंटिंग प्रदर्शनी का इंतजार रहता है और वे योगेंद्र की नई कलाकृति का इंतजार करते हैं. लेकिन कलाकृति को खरीदार की जरूरत है.

रांचीः ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में इन दिनों हर रविवार कला के कद्रदानों का मेला लग रहा है. शहर के कोने-कोने से लोग Sunday Art Exhibition देखने खिंचे चले आ रहे हैं. पेंटिंग के कद्रदान बेशकीमती कला की प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं. कद्रदानों का कहना है मोरहाबादी मैदान में चित्रकार योगेंद्र महतो की ओर से लगाई जा रही Sunday Art Exhibition में हर पेंटिंग बोलती सी नजर आती है.

ये भी पढ़ें-मिट्टी के रंगों का अनोखा संसारः कहीं रेलगाड़ी... तो कहीं हल-बैल की अनूठी चित्रकारी


रांची के मोरहाबादी मैदान में हर रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी लगाने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक है. लेकिन पैसों के अभाव में औपचारिक तौर पर चित्रकारी नहीं सीख पाया. लेकिन खुद से कैनवस पर अपनी सोच को उतारने की कोशिश करता रहा. धीरे-धीरे तस्वीर बनने लगी.

देखें पूरी खबर

मदद मिले तो शौक को बनाऊंगा प्रोफेशन

रांची के रहने वाले चित्रकार योगेंद्र महतो का कहना है कि सरकारी सहायता मिल जाय तो अपने शौक को वो व्यवसाय का रूप दे सकते हैं. इससे मैं अपने लिए तो कुछ अच्छा कर पाऊंगा, कई और लोगों को साथ जोड़कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करा सकता हूं.

Sunday Art Exhibition Ranchi
योगेंद्र महतो की पेंटिंग प्रदर्शनी
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक की तस्वीर कैनवस पर बनाई रांची के चित्रकार योगेंद्र महतो ने खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक की एक से एक तस्वीरें बनाईं हैं. योगेंद्र महतो ने बताया कि वह हर रविवार को मोरहाबादी मैदान में अपनी कला की एग्जीबिशन लगाते हैं और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. योगेंद्र कहते हैं कि पहले पहले वह यूं ही बनाता था, लेकिन अब उनकी बनाई पेंटिंग लोग खरीदने लगे हैं. इससे कुछ आमदनी हो जाती है.
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
Sunday Art Exhibition Ranchi
रविवार पेंटिंग प्रदर्शनी रांची
योगेंद्र की पेंटिंग के कई कद्रदानयोगेंद्र की पेंटिंग प्रदर्शनी के काफी कद्रदान हैं, तमाम लोगों को योगेंद्र की रविवार को लगने वाली पेंटिंग प्रदर्शनी का इंतजार रहता है और वे योगेंद्र की नई कलाकृति का इंतजार करते हैं. लेकिन कलाकृति को खरीदार की जरूरत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.