रांची: हेमंत सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल को सदन से पास कराकर अमलीजामा पहनाने वाला गेंद केंद्र के पाले में डाल दिया है. दोनों विधेयक में स्पष्ट है कि संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने के बाद ही राज्य में लागू किया जाएगा. दोनों विधेयक पारित होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सदन में आज के दिन को झारखंड के लिए ऐतिहासिक और शुभ बताया. (CM Hemant Soren speech in assembly)
ये भी पढ़ें- आरक्षण संशोधन और स्थानीयता विधेयक पारित, लोकल को मिलेगी थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी, केंद्र की मंजूरी जरूरी
उन्होंने 11 अंक पर फोकस करते हुए कहा कि यह अंक झारखंड के लिए बेहद शुभ है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 11 नवंबर को ही विशेष सत्र बुलाकर सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव पारित हुआ था. आज ही के दिन 11 नवंबर 1908 को छोटानागपुर टिनेंसी एक्ट यानी सीएनटी लागू हुआ था. उन्होंने कहा कि आज भी 11 नवंबर है. आज राज्य के लिए गर्व का दिन है. शिबू सोरेन ने राज्य दिया और उनके पुत्र ने 1932 पर आधारित स्थानीयता दी. ओबीसी को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया.
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पीएम और इनके मुखिया फोन पर धमकी देते हैं. सीएम ने प्रधानमंत्री के उस वायरल फोन के आधार पर यह बात बोली जिसमें हिमाचल विधानसभा चुनाव में एक बागी प्रत्याशी से नामांकन वापस लेने की बात कही जा रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम षडयंत्र से घबराने वाले नहीं हैं. आने वाले समय में ये लोग वोट मांगने की स्थिति में नहीं रहेंगे. आज इनका उतावलापन बता रहा है कि ये कितने घबराए हुए हैं. आज संस्थाएं गैर संवैधानिक काम कर रही हैं. बाबूलाल जी गला फाड़कर घूम रहे हैं. इन लोगों ने मधु कोड़ा जी को बर्बाद कर दिया. अब बाबूलाल जी को बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जेल में रह कर भी कर देंगे सूपड़ा साफ: सीएम हेमंत
सीएम ने आरक्षण विधेयक पर आए संशोधन प्रस्ताव के दौरान जवाब देते हुए कहा कि आपकी तरह बेवकूफ नहीं हूं. आदिवासी को बोका बोलते हैं. अब यह बोका नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सामंती विचार वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. गांव में लोग इन्हें घुसने नहीं देंगे. हमारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर इतिहास बनाया है. ये लोग हत्यारे, लुटेरे और मॉब लिंचिंग करने वालों को माला पहनाते हैं. सीएम ने कहा कि घुटना टेकना आप जानते हैं हम नहीं. उन्होंने अपने भाषण के अंत में "ऐसा कलयुग आएगा जब हंस चुगेगा दाना तिनका कौआ मोती खाएगा" का जिक्र करते हुए कहा कि अब ईडी-वीडी, सीबीआई-वीबीआई, जेल-वेल से डराने की जरूरत नहीं है. हमलोग जेल में भी रहकर आपका सूपड़ा साफ कर देंगे.