ETV Bharat / state

JPSC RESULT 2022: डिप्टी कलेक्टर बने सुमित कुमार, पत्नी समेत पूरे परिवार ने जाहिर की खुशी

रांची के सुमित कुमार मिश्रा जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए. जिसके बाद उनका सिलेक्शन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ. सुमित की इस सफलता पर उनकी पत्नी समेत पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की है.

Sumit Kumar Mishra of Ranchi
Sumit Kumar Mishra of Ranchi
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:16 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission JPSC) ने मंगलवार की देर रात सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सावित्री कुमारी झारखंड प्रशासनिक सेवा में टॉप पर रही. वहीं रांची के सिंह मोड़ हटिया के रहने वाले सुमित कुमार मिश्रा का सिलेक्शन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. सुमित कुमार मिश्रा मूल रूप से धनबाद झरिया के रहने वाले हैं. सिलेक्शन के बाद सुमित और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें: JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

जेपीएससी की ओर से 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 252 पदों पर नियुक्ति के लिए हुआ था, जिसका रिजल्ट मंगलवार, 31 मई को प्रकाशित किया गया. राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. रांची के सिंह मोड़ हटिया के रहने वाले सुमित कुमार मिश्रा का सिलेक्शन इस परीक्षा के जरिए हुआ है. डिप्टी कलेक्टर के पद पर सुमित का चयन किया गया है. इस पद में सिलेक्शन होने से परिवार वालों में खुशी है.

देखें वीडियो

सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर आपमें लगन है तो आप किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. पहले से ही सुमित सचिवालय सहायक के पद पर पदस्थापित हैं. इसके बावजूद भी लगातार तैयारी कर रहे थे. सुमित कुमार ने कहा कि वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. जेपीएससी पीटी परीक्षा निकलने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और तैयारियों में जुटा रहा. मुख्य परीक्षा के दौरान भी उन्होंने बेहतर तैयारी की थी. अपने ड्यूटी के साथ-साथ वह पढ़ाई पर भी पूरी इमानदारी से समय देते थे. सुमित के परिवार उनके इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उनकी पत्नी ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे काफी मेहनत लगी है और आज परिणाम सबके सामने है. यह पूरे परिवार के लिए गौरव और खुशी की बात है.

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission JPSC) ने मंगलवार की देर रात सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सावित्री कुमारी झारखंड प्रशासनिक सेवा में टॉप पर रही. वहीं रांची के सिंह मोड़ हटिया के रहने वाले सुमित कुमार मिश्रा का सिलेक्शन भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है. सुमित कुमार मिश्रा मूल रूप से धनबाद झरिया के रहने वाले हैं. सिलेक्शन के बाद सुमित और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें: JPSC RESULT 2022: वेल्डर की बेटी सावित्री ने जेपीएससी परीक्षा में किया टॉप, पहले प्रयास में ही मिली सफलता

जेपीएससी की ओर से 7वीं से लेकर 10वीं सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन 252 पदों पर नियुक्ति के लिए हुआ था, जिसका रिजल्ट मंगलवार, 31 मई को प्रकाशित किया गया. राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिभागी इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं. रांची के सिंह मोड़ हटिया के रहने वाले सुमित कुमार मिश्रा का सिलेक्शन इस परीक्षा के जरिए हुआ है. डिप्टी कलेक्टर के पद पर सुमित का चयन किया गया है. इस पद में सिलेक्शन होने से परिवार वालों में खुशी है.

देखें वीडियो

सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर आपमें लगन है तो आप किसी भी सफलता को प्राप्त कर सकते हैं. पहले से ही सुमित सचिवालय सहायक के पद पर पदस्थापित हैं. इसके बावजूद भी लगातार तैयारी कर रहे थे. सुमित कुमार ने कहा कि वह लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. जेपीएससी पीटी परीक्षा निकलने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी और तैयारियों में जुटा रहा. मुख्य परीक्षा के दौरान भी उन्होंने बेहतर तैयारी की थी. अपने ड्यूटी के साथ-साथ वह पढ़ाई पर भी पूरी इमानदारी से समय देते थे. सुमित के परिवार उनके इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उनकी पत्नी ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे काफी मेहनत लगी है और आज परिणाम सबके सामने है. यह पूरे परिवार के लिए गौरव और खुशी की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.