रांची: झारखंड विधानसभा में बीजेपी के साथ विपक्ष में बैठने वाली आजसू पार्टी ने साफ कहा कि झारखंड की बेटियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो रही हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए राज्य सरकार को बेहतर ट्रैकिंग प्लान तैयार करना होगा.
आजसू सुप्रीमो ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बड़े पैमाने पर पलायन होता है. दूसरे क्षेत्रों में मजदूर के रूप में घर में काम करने वाले लोगों के रूप में यहां के लोग पलायन कर जाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके एजेंट के रूप में यहां से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हैं, उनका काम यहां की लड़कियों को दिल्ली में बसे परिवारों तक भेजना होता है.
इसे भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव : 8 फरवरी को मतदान, 11 को घोषित होंगे नतीजे
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को अपना ट्रैकिंग सिस्टम तैयार करना होगा, ताकि यहां के बच्चे दूसरे राज्य में नहीं जा सके. वहीं पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक अमर बाउरी ने कहा कि ट्रैफिकिंग का मामला गंभीर है, हालांकि पूर्ववर्ती सरकार में इस पर लगाम लगाई गई थी, लेकिन जिस तरीके से अभी इस तरह के काम में संलिप्त लोगों का मनोबल बढ़ा है वह दुखद है. उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सरकार पर आरोप लगाना नहीं चाहते हैं, लेकिन एक तरफ जहां नक्सलियों का उत्साह बढ़ा है वहीं दूसरी तरफ लॉयन एन्ड ऑर्डर भी हाथ से फिसल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि पूरी तरह इस पर अंकुश लगाए इसके लिए विपक्ष भी सरकार का पूरा समर्थन करेगी.