ETV Bharat / state

पुलिस सफल अभ्यर्थी 23 जनवरी को करेंगे आंदोलन, कहा- नेताजी के रास्ते पर चलते हुए होगा उग्र आंदोलन - जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे

सफल पुलिस अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर इस बार बापू के रास्ते नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चलते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Successful police candidates will protests in ranchi
पुलिस सफल अभ्यर्थी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:14 PM IST

रांची: साल 2015 में पुलिस सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर झारखंड में होगा. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बापू के रास्ते नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चलते हुए उग्र आंदोलन होगा.

देखें पूरी खबर



नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक बार फिर जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे. इन अभ्यर्थियों को आधी रात को आंदोलन के दौरान पुलिस ने उठाकर खेल गांव लाया था. उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था की जल्द ही सरकार की ओर से मांगें पूरी की जाएगी, लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिससे खफा होकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने उग्र आंदोलन करने की राज्य सरकार को चेतावनी दी है. रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अभ्यर्थियों ने बुधवार को एकजुट होकर आंदोलन का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार लगातार जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थियों को प्रताड़ित कर रही है और उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: नफरत फैलाने वालों पर सख्ती, एक दर्जन लोगों पर चलेगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा

मोरहाबादी मैदान में किया गया था आंदोलन

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थियों का आमरण अनशन पिछले महीने आयोजित था. पुलिस की ओर से टेंट को जबरन हटाया गया था और उसी दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन आंदोलन करने का ऐलान किया है.

रांची: साल 2015 में पुलिस सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन एक बार फिर झारखंड में होगा. इसे लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए ऐलान किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार बापू के रास्ते नहीं, बल्कि सुभाष चंद्र बोस के रास्ते पर चलते हुए उग्र आंदोलन होगा.

देखें पूरी खबर



नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक बार फिर जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे. इन अभ्यर्थियों को आधी रात को आंदोलन के दौरान पुलिस ने उठाकर खेल गांव लाया था. उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था की जल्द ही सरकार की ओर से मांगें पूरी की जाएगी, लेकिन अब तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है, जिससे खफा होकर एक बार फिर अभ्यर्थियों ने उग्र आंदोलन करने की राज्य सरकार को चेतावनी दी है. रांची के मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने अभ्यर्थियों ने बुधवार को एकजुट होकर आंदोलन का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार लगातार जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थियों को प्रताड़ित कर रही है और उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: नफरत फैलाने वालों पर सख्ती, एक दर्जन लोगों पर चलेगा धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकदमा

मोरहाबादी मैदान में किया गया था आंदोलन

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में जिला पुलिस बल के सफल अभ्यर्थियों का आमरण अनशन पिछले महीने आयोजित था. पुलिस की ओर से टेंट को जबरन हटाया गया था और उसी दौरान सरकार की ओर से कहा गया था कि 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन अब तक मांगें पूरी नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने एक बार फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन आंदोलन करने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.